पूरे बॉलीवुड में कंगना रनौत एक ऐसी सेलेब हैं जो अपने बिंदास अंदाज से जानीं जातीं हैं। शायद ही पूरे बॉलीवुड में कंगना के जितना कोई daring हो। उनका ये बिंदास और बॉल्ड अंदाज ही उन्हे 'रिवॉल्वर रानी' की इमेज देता है। एक ऐसी सेलेब्स जो बिना किसी से डरे, सिर्फ अपने दिल की सुनती है। उनकी इसी छवि से ही उन्हे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
कंगना उन सेलेब्स में से हैं जिन्हे जो अच्छा लगता है वो कभी उसे करने में हिचकिचातीं नहीं हैं। उनका यही अंदाज उनके फैशन में भी झलकता है। यहां तक के दुनियाभर के बड़े ब्रांड्स ने उन्हे खूब पसंद भी किया है। उनका यही अंदाज रेड कार्पेट पर भी नजर आता है।
रेड कार्पेट पर उनके लुक की अगर बात की जाये तो आपको ज्यादातर उसमें वेस्टर्न टच जरूर नजर आता है। लेकिन जब बात भारतीय पारंपरिक आउटफिट्स की हो तो कंगना का उसमें भी कोई जवाब नहीं। कंगना का साड़ियों को पहनने का तरीका एकदम रेखा से मिलता-जुलता है। या यूं कहें की हमे कंगना में आज की साड़ी क्वीन नजर आती है।
फैशन में सब्यासाची एक ऐसी दिग्गज हस्ती है कि शायद ही बॉलीवुड में कोई ऐसा हो जिसने सब्यासाची की डिजाइन की हुई साड़ी ना पहनी हो। या यूं कहें कि बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार सब्यासाची के आउटफिट्स को जरूर पहनता है। फैशन जगत में सब्यासाची ने एक लेजेसी को कायम किया है। जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनकी यही लेजेसी उनकी साड़ियों में नजर आती है। आप कंगना का ये साड़ी लुक देखिये। सब्यासाची की इस white साड़ी में कंगना एकदम stunning लग रहीं हैं। आप उनका ये स्लीवलैस ब्लाउज ही देखिये। उसके साथ उनका ये नेकपीस और उनकी ये लाल लिपस्टिक बेहद ही खूबसूरत लग रही है। जिन ladies के लिए white कलर कई बार प्रॉबलेमैटिक रहता है। वो इसे दिवाली जैसे मौके पर शेड्स के साथ कैरी कर सकतीं हैं।
All things delicate flowy flirty and chiffon 😍 #kanganaranaut
बॉलीवुड में ऐसी कोई सेलेब्स हों जो शायद ही कंगना की तरह साड़ियों को बड़े ही pride से पहनतीं हों। कई बार डिजाइनर बस उनके लिए साड़ी डिजाइन करते हैं और उन्हें रेड कार्पेट पर उतार देते हैं। लेकिन आप कंगना द्वारा पहनी गई ये साड़ी देखिये। उनकी ये फ्लोरल साड़ी देखने में बेहद ही gorgeous लग रही है। आप भी कंगना के इस लुक से कुछ क्लू ले सकतीं हैं। आप इसे गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों में भी फैशनेबल तरीके से कैरी कर सकतीं हैं।
Read more: अगर दिखना है आलिया की तरह पटाका तो फॉलो कीजिये ये मेकअप टिप्स
आपको कई बार लगता है कि ब्राइट कलर एक अच्छा आईडिया नहीं है लेकिन आपको इसके बारे में दो बार सोचना पड़ेगा। आप संजय गर्ग की डिजाइन की हुई इस ब्राइट साड़ी को ही देख लीजिये। इस शादी सीजन में जिस तरह से कंगना ने इस ब्राइट साड़ी को पहना है वो वाकई में बिलकुल अलग है। उनका इस साड़ी को पहनने का तरीका बेहद ही यूनीक है। जिस तरह से उन्होने अपनी इस साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट किया है आप भी इस सीजन इसे ट्राई कर सकती हैं। अपने इसी एक्सपेरिमेंटल लुक में कभी कंगना white लुक में नजर आतीं हैं तो कभी black में, लेकिन दोनों में एक बात हमेशा समान होती है वो है उनका लुक जो हमेशा हिुट रहता है।
रेड कार्पेट पर एक बार तो कंगना ने रेड कार्पेट पर अपने बॉक्सिंग स्किल्स दिखाये वहीं दूसरे ही दिन वो अचानक से भारतीय पारंपरिक लिबास में नजर आयीं। जी हां अपनी आने वाली फिल्म में मनिकर्णिका का किरदार निभाने वालीं कगंना इस बार रेड कार्पेट पर इस फ्लोरल साड़ी में उतरीं। उन्होने अपनी ये फ्लोरल साड़ी अपने प्रोमो टूर पर पहनी थी। कंगना हर बार अपनी साड़ी को एक नये तरीके से पहनतीं हैं। जिसमें वो काफी ज्यादा एक्सपेरिमेंट तक करतीं हैं। अगर आप भी अपने लुक के साथ कुछ ऐक्सपेरिमेंट करना चाहतीं हैं तो आपको कंगना की तरह अपने ब्लाउज के साथ जरूर एक्सपेरिमेंट करना चाहिये। आप अपने ब्लाउज को स्वीललेस बनाकर अपने लुक को और भी ज्यादा सेक्सी बना सकतीं हैं।
Read more: शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों में कैसे दिखना है सेक्सी? ये आप जैकलीन से सीखें
बात जब भी कॉकटेल ग्लैमर्स लुक की होती है तब आपके दिमाग में ब्लैक गाउन या फिर शॉर्ट सेक्सी ड्रेसेज ही आतीं हैं। साड़ियों के बारे में शायद ही आप सोचतीं हों। क्या आप किसी कॉकटेल पार्टी में साड़ी को स्टैपल करके जा सकतीं हैं? शायद नहीं.. लेकिन आप एक बार कंगना का ये लुक जरूर देखिये कितने अच्छे से उन्होने अपनी साड़ी को एक कॉकटेल लुक दिया हुआ है। आप भी कंगना से कुछ टिप्स ले सकतीं हैं। उन्होने कितनी खूबसूरती से कलर्स की शेड को अपने आउटफिट के साथ मिक्स किया है। Abu Jani Sandeep Khosla से बेहतर साड़ियों को कैसे डेलिकेट लुक दिया जाये ये कोई नहीं जानता। कंगना की इस कॉकटेल साड़ी को देखकर ये बात एकदम साफ है कि कंगना अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंटल और डेयरिंग रहतीं हैं।
फैशन में रिस्क लेना कंगना हमेशा से ही पसंद करती हुईं आयीं हैं। रेड कार्पेट पर एक सेक्सी ब्लैक साड़ी में उतरने का आइडिया शायद ही किसी के दिमाग में आता हो। जहां ज्यादातर सेलेब्स गाउन्स में ही उलझीं रहतीं हैं। वहां कंगना ने अपने एक्सपेरिमेंट से Falguni and Shane Peacock की डिजाइन की हुई ये ब्लैक पीकॉक साड़ी पहनी। कंगना का ये ब्लैक लुक एकदम आउट ऑफ स्टेंडिंग लग रहा है। जिसमें उन्होने अपने इस लुक पर एक अल्ट्रा मेकअप को कैरी किया है। उनका ये लुक अभी तक के सभी लुक्स में से सबसे ज्यादा ग्लैमर्स लग रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।