शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों में कैसे दिखना है सेक्सी? ये आप जैकलीन से सीखें

जैकलीन के ये सेक्सी looks जो एक बार आपको फैशन में कैसे एक्सपेरिमेंट किया जाये? ये बहुत ही अच्छे से बताते हैं।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-05, 11:48 IST
Jacqueline  Fernandez main

बॉलीवुड में अपने हॉट अंदाज से जानीं जाने वालीं जैकलीन अपने स्टाईल को लेकर हमेशा चर्चा में रहतीं हैं। उनका ये स्टाईल उनकी फल्मों में भी नजर आता है। रेड कार्पेट पर जैकलीन हमेशा ही एक क्लासी अंदाज में उतरतीं हैं। चाहे सोनम कपूर के साथ हों या फिर रेड कार्पेट पर, जैकलीन हमेशा ही साड़ियों को एक sexy तरीके से पहनतीं हैं। आप उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को ही देख लीजिये। आपको पता चल जायेगा कि जैकलीन फैशन के साथ कैसे खेला जाये ये वो बखूबी जानतीं हैं। दूसरी bollywood divas से अलग जैकलीन का स्टाईल को एक्सप्रेस करने का अंदाज ही निराला है।

ये हैं जैकलीन के बेस्ट लुक्स जो आपको फैशन इंस्पीरेशन जरूर देंगे

जैकलीन का साड़ी स्वाग

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) onOct 20, 2017 at 9:17am PDT

आपको हमेशा लगता होगा कि साड़ियां सिर्फ ट्रेडिशन और बोरिंग होतीं हैं। लेकिन आप इसके ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करके उसे और ज्यादा सेक्सी बना सकतीं हैं। आप जैकलीन को ही देख लीजिए कितनी खूबसूरती से उन्होने ट्रेडिशनल मानीं जाने वाली साड़ी को एकदम मॉडर्न बना लिया है।

दिवाली पर उन्होने ये लाल रंग की साड़ी को चुना था। इसके अलावा जैकलीन ने लक्स गोल्डन अवार्ड की शाम को एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी। आपका क्या कहना है उनके इस लुक को देखकर?

जैकलीन का टर्बन ट्विस्ट

अगर आपको लगता है कि टर्बन को सिर्फ एक पारंपरिक राजस्थानी परंपरा से ही जाना जाता है तो आप गलत हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, टर्बन काफी ट्रेंडी रहीं हैं। इनके साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट शुरु से ही किये जा रहे हैं। आप जैकलीन की ये गुलाबी टर्बन को ही देख लीजिये। जिसे पहनकर जैकलीन एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का मिक्सचर लुक पेश कर रहीं हैं।

Read more: आपकी कीमती और अनमोल ज्वैलरी नहीं होगी खराब अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान

Floral look में जैकलीन

ज्यादातर ब्राइड्स को यही लगता है कि उन्हें अपनी शादी पर सिर्फ लाल रंग ही पहनना है। जिसमें वो शायद ही एक्सपेरिमेंट कर पायें। लेकिन अब आप जैकलीन की तरह इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकतीं हैं। इसी सीजन आप जैकलीन की तरह ये unconventional look कैरी कर सकतीं हैं। जिसमें आपको बस एक सेक्सी रेड टॉप और एक फ्लोरल स्कर्ट कैरी करनी है। आप अपनी रेड चोली के साथ भी एक्सपेरिमेंट करके अपने लुक को थोड़ा ग्लैमर्स बना सकतीं हैं।

जैकलीन का sparkles के साथ fun

जब बात कुछ हैवी पहनने की आती है तब जैकलीन इन आउटफिट्स को पहनने से कभी भी शर्मातीं नहीं हैं। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और hot सेलेब जैकलीन अपने स्टाईल की रिस्पॉन्सब्लिटी भी बहुत अच्छे से लेना जानतीं हैं। आप मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ये सेक्सी गाउन ही देख लीजिये। जैकलीन ने इसे मुंबई के एक अवार्ड फंक्शन में पहना था। इस अवार्ड शॉ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर के साथ पोज देते हुऐ जैकलीन एकदम stunning लग रहीं हैं।

Read more: अनुष्का से लेकर दीपिका तक बनारसी का obsession कोई नया नहीं है। देखिये किन सितारों ने बनारसी साड़ी को बनाया trendy?

Perfect White लुक में जैकलीन

अगर आप भी अपनी ड्रेसेज को लेकर कन्फ्यूज रहतीं हैं कि उनके साथ कैसे एक्सपेरिमेंट कैसे करें? तो आपके लिए sparkle के साथ थोड़ा बहुत खेलना एक अच्छा आइडिया रहेगा। जी हां आप जैकलीन के इस लुक को देखिये जिसमें उन्होने स्पार्केल के साथ कितनी अच्छे से एक्सपेरिमेंट किया है। सोनाक्षी राज के आउटफिट में वो एकदम पावर वूमन लग रहीं हैं। उनका ये लुक एकदम true glam लग रहा है। अपने को कैसे ग्लैमर्स लुक देना है ये जैकलीन से बेहतर कोई नहीं जानता।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP