herzindagi
remove black marks from iron

जली हुई Iron पर चिपक जाती है आपकी साड़ी? ये 4 चीजें मिनटों में साफ करेंगी प्रेस

अक्सर महिलाओं के मन में ये सवाल उठता है कि जले हुए आयरन को कैसे साफ करें? आयरन के जले दाग कैसे हटाएं? इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसके उत्तर के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 16:49 IST

How to get black marks off iron? जली हुई प्रेस पर अक्सर महिलाओं की साड़ियां चिपक जाती हैं, जिसके कारण उनकी महंगी-महंगी साड़ियां खराब हो जाती हैं। कपड़ों पर काले व जले निशान न लगे, इसके कारण महिलाएं प्रेस का सही से इस्तेमाल ही नहीं कर पाती हैं। यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं तो परेशानी को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किन चीजों के इस्तेमाल से आप जली आयरन के निशानों को ठीक कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे... 

जली हुई आयरन को कैसे साफ करें? (How to remove black coating from iron?)

जली हुई प्रेस के कारण यदि आप सही से कपड़ों को आयरन नहीं कर पाती हैं तो बता दें कि यहां दिए निम्न तरीके निशान छुटाने में आपके बेहद काम आ सकते हैं-

iron burn

  • बता दें कि बेकिंग सोडा और पानी दोनों ही जली हुई आयरन को साफ करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा को मिलाएं और बने मिश्रण को जली हुई आयरन वाली जगह पर लगेाएं। फिर कुछ मिनटों बाद हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। आप देखेंगी कि निशान हल्के पड़ते नजर आ रहे हैं।
  • नींबू का रस और नमक ये दोनों ही आयरन को साफ करने में बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप एक गिलास पानी में नींबू का रस और नमक को मिलाएं और बने मिश्रण को आयरन पर लगाएं। उसके बाद मिश्रण को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें - कपड़े चिपकने की वजह से काली हो गई है प्रेस? किचन में रखी यह 1 चीज कर देगी चकाचक साफ

  • सफेद सिरका और पानी भी आयरन के काले निशानों को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप एक गिलास पानी में सफेद सिरका मिलाएं। बने मिश्रण को थोड़ी देर प्रभावित स्थान पर लगाएं। यह एक क्लीनर के रूप में कार्य करता है। ऐसे में आप कुछ मिनट मिश्रण को आयरन पर लगा छोड़ दें। इससे जली हुई आयरन के निशान साफ हो सकते हैं।

iron burnning

  • इससे अलग आप मार्केट से हाइड्रोजन परॉक्साइड भी लेकर आ सकती हैं। ऐसे में इसे आप जले हुए आयरन पर कुछ मिनट के लिए लगाएं और फिर ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद देखेंगी कि निशान कुछ हल्के पड़ते नजर आ रहे हैं। 

किन बातों का रखें ख्याल?

  • प्रेस को साफ करते वक्त उसका स्विच बंद होना चाहिए।
  • आप सीधे तौर पर पानी का इस्तेमाल प्रेस पर न करें। वरना प्रेस खराब भी हो सकती है।
  • महिलाओं को गर्म प्रेस पर भी यहां दिए गए मिश्रण का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें - साड़ी प्रेस करने में आती है दिक्कत, तो बिना परेशानी के इन टिप्स को फॉलो कर 5 मिनट में करे आयरन

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।