herzindagi
image

प्रेस खराब होने पर न हों परेशान, मेकअप ड्रॉअर में रखी इस एक चीज से कर सकती हैं आयरन

अगर आपको सुबह ऑफिस जाना हो और कपड़ों पर सिलवटें पड़ी हो, तो यकीनन आप उसे तुरंत आयरन करेंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी सिचुएशन में आपका प्रेस काम न करें, तब क्या होगा। आज इस लेख में हम आपको इस समस्या का इंस्टेंट समाधान के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए क्या है हल
Editorial
Updated:- 2025-07-22, 13:41 IST

How to Iron Clothes Without Press: ऑफिस हो या कोई फंक्शन-पार्टी हर जगह कपड़ों को लेकर हम सभी खास ध्यान रखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस या पार्टी में जाने के लिए आउटफिट तो एकदम परफेक्ट होता है। लेकिन उस पर पड़ी सिलवटें ड्रेस के लुक को खराब करती है। अब ऐसे में हम कपड़े को आयरन करने का प्लान करते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा है कि अगर इस बीच पता चले कि प्रेस खराब हो गया है या काम नहीं कर है, तो पूरा मूड खराब हो जाता है। अब ऐसे में लास्ट मोमेंट में कोई और आउटफिट निकलना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि इस स्थिति में परेशान होने के बजाय आप मेकअप ड्रॉअर में रखा आइटम काम आ सकता है। यकीनन आपको यह बात थोड़ा हैरान कर सकता है। लेकिन यह सच है। इस लेख आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि अगर प्रेस खराब हो जाए, तो किस चीज से कपड़ों को तुरंत आयरन कर सकती हैं।

प्रेस खराब होने पर कपड़े को कैसे करें आयरन?

How to iron clothes without iron

इसे भी पढ़ें-  Natural Wrinkle Remover Hacks For Clothes: कपड़ों पर पड़ी सिलवटों को अब कहें अलविदा, आलू के छिलके से पाएं कड़क फिनिशिंग

कपड़ों को प्रेस किए बिना पहनना न सिर्फ कपड़े की चमक बल्कि लुक को भी खराब करता है। खासकर अगर आप कॉटन कपड़े पहनते हैं, तो उसे बिना प्रेस किए हुए पहनना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब कपड़ा आयरन करने जाते हैं, तो पता चलता है कि प्रेस खराब है। अब ऐसे में बता दें कि आप कपड़ों की सिलवटें हटाने के लिए मेकअप ड्रॉअर में रखे हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, हेयर स्ट्रेटनर का। यह प्रोडक्ट बालों को सीधा करने के अलावा आपके कपड़ों की सिलवटों को खत्म कर उसकी चमक को वापस ला सकता है। जानिए कैसे करें इस्तेमाल-

कपड़ा आयरन के लिए करें हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल

hair straightener for clothes

कपड़ों को आयरन करने के बजाय हेयर स्ट्रेटनर का यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़े को बराबर फैलाएं। अब दूसरी तरह हेयर स्ट्रेटनर को हीट होने के लिए स्विच से लगा दें। इसके बाद क्लिप को दबाकर कपड़े को बीच में फंसाकर आयरन करें। इसके अलावा आप बिना क्लिप को खोले भी कपड़े को फंसाकर कर सकती है। इसके लिए स्ट्रेटनर को हीट देने दें। इसके बाद इसे कपड़े के ऊपर घुमाते हुए आयरन करें।

इसे भी पढ़ें- Easy Tips: कपड़े धोने और सुखाने के समय ही कर लें ये काम, नहीं पड़ेगी प्रेस देने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Personal Image

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।