Cotton Clothes Washing Tips: गर्मी के मौसम में हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना सुकुन देता है। ऐसे में सूती कपड़े सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि यह न केवल पतले होते हैं बल्कि गर्मी में भी ठंडक का एहसास होता है। कॉटन क्लॉथ जितने आरामदायक होते हैं, उतनी ही जल्दी इनके रंग फीके पड़ने का डर बना रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक छोटी सी गलती इन्हें खराब कर सकती है। खासतौर से फेवरेट ब्राइट और कलरफुल कुर्ते या शर्ट्स धोते समय यही डर लगा रहता है, कि कहीं रंग हल्का न पड़ जाए। अब ऐसे में कपड़ों की सेफ रखने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं ताकि वह लंबे समय तक सुरक्षित रहे।
बार-बार धोने से कपड़ों का कलर फीका होना आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि एक ऐसा हैक है, जिससे आप अपने कॉटन क्लॉथ का रंग सालों तक नया जैसा बरकरार रख सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के महंगे डिटर्जेंट या फैब्रिक प्रोटेक्टर की जरूरत नहीं। चलिए जानते हैं क्या वह
सूती कपड़े का रंग फीका होने से बचाने के लिए क्या करें?
सूती कपड़े का रंग फीका होने से बचाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टप या बाल्टी में पानी लें और इसमें नमक डालकर मिक्स करें। इसके बाद नमक के घोल में कपड़े को 2-3 घंटे के लिए डालकर छोड़ दें। बता दें कि नमक कपड़ों में रंग को फिक्स करने में मदद करता है।
फिटकरी का करें इस्तेमाल
सूती कपड़े का रंग निकलने से बचने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ठंडे में पानी फिटकरी का पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें कपड़े के डालकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को हल्के हाथ से धुलते हुए साफ पानी से धुलें।
वाशिंग मशीन में कपड़े का रंग फीका होने से बचाने के लिए क्या करें?
भागदौड़ के बीच कपड़ों को अमूमन लोग वाशिंग मशीन में धुलना पसंद करते हैं। अब ऐसे में कपड़ा धुलते और डालते समय खास ध्यान की जरूरत होती है। अगर आप मशीन में एक साथ ज्यादा कपड़े डाल देते हैं, तो एक-दूसरे कपड़े का रंग चढ़ जाता है। ऐसे में कपड़ों को रंगहीन होने से बचाने के लिए मशीन के बजाय बाहर धुलें। अगर आप इसमें धुल रहे हैं, तो अधिक कपड़े न भरें और जहां तक संभव हो ठंडे पानी का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें-Cleaning Hacks: कपड़े धोने पर निकलता है बहुत ज्यादा रंग, तो पानी में मिलाएं ये 3 चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों