Potato Peel Cloth Pressing Trick: गर्मी के मौसम में अमूमन सभी कपड़ों को प्रेस की जरूरत होती है। अगर इन्हें बिना आयरन के पहनकर कहीं बाहर निकल जाओ, तो ऐसा लगता है मानो सोकर उठे और चले आएं। इस शर्मिंदगी से बचने के लिए लोग कपड़े की कड़क वापस पाने के लिए धोबी को कपड़े इस्त्री के लिए दे आते हैं, तो वहीं अधिकतर लोग घर पर छुट्टी के दिन या सुबह इन्हें प्रेस करते हैं। लेकिन जब बात सूती कपड़े प्रेस करते ही होती है, तो अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कपड़ों को आयरन करने न केवल मेहनत लगती है बल्कि समय भी ज्यादा लगत है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि आलू के छिलके से भी आपके कपड़े कड़क प्रेस हो सकते हैं? जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह कारगर हैक है। चलिए इस लेख में बताते हैं कि आलू के छिलके से कपड़े की सिलवटें कैसे दूर कर सकती हैं।
आलू के छिलके से कपड़े की सिकुड़न को करें दूर
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आलू के छिलके से कपड़ों की कड़क वापस पा सकती हैं। यकीनन अगर आपने पहली बार सुना होगा, तो यह आपको हैरान कर सकता है। लेकिन यह सच है। बता दें कि, आलू के छिलकों में नेचुरल स्टार्च होता है, जो कपड़ों पर एक हल्की परत बनाता है और उन्हें कड़क फिनिशिंग देने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल से कपड़े प्रेस करने के बाद लंबे समय तक जस का तस बने रहते हैं। अगर आप कपड़ों पर फैब्रिक स्टिफनर का इस्तेमाल का इस्तेमाल करती हैं, तो यह हैक आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ खाने नहीं, छिलकों में भी है दम...यहां जानिए आलू के छिलके के जबरदस्त कमाल
कैसे करें आलू के छिलके का इस्तेमाल
वे कपड़े जिन पर अधिक सिलवटें और सिकुड़न हैं, उन्हें दूर करने के लिए ताजे आलू के छिलके को अच्छे पानी से धो लें। अब इन छिलकों को उस हिस्से पर रगडें, जहां सिलवटें हैं। इसके बाद कपड़े पर हल्के हाथ से आयरन चलाएं। ये तरीका खासकर कॉटन और लिनन जैसे फैब्रिक्स पर कमाल का काम करता है।
इसे भी पढ़ें-हल्की साफ-सफाई से लेकर डीप क्लीनिंग के लिए क्लीनर नहीं, आलू का छिलका दिखा सकता है जादू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों