Potat Peel Cleaning Hacks: दिखने में साधारण, लेकिन काम में शानदार। आपने यह कहावत कभी न कभी तो जरूर सुनी होगी। बता दें यह लाइन आलू के छिलके के लिए परफेक्ट है। हम सभी की रसोई में आलू न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। खाने की अधिकतर चीजें आलू का इस्तेमाल करते हुए बनाई जाती है। हालांकि पकाने से पहले अमूमन लोग उसका छिलका निकालते या छीलते हैं। इसके बाद आलू को धोकर उसका उपयोग और छिलके को कचरे की ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल घर से लेकर बगीचे के काम में कर सकती हैं। हो सकता है कि आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लगे। लेकिन यह सच है।
बता दें कि साधारण से दिखने वाले आलू के छिलके में फाइबर, आयरन, पोटैशियम, जिंक, विटामिन B6 और विटामिन C जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। अगर आप इन छिलकों को बिना सोचे-समझें कचरे की ढेर में फेंक देती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि आलू के छिलके का किन कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं।
बर्तनों की सफाई में आलू के छिलके का करें इस्तेमाल
साधारण से दिखने वाले आलू के छिलके का इस्तेमाल बर्तनों को साफ करने में कर सकती हैं। अगर आप जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए बाजार से महंगे क्लीनर प्रोडक्ट खरीद कर लाती हैं, तो आलू के छिलके आपकी इस समस्या का सस्ता समाधान है। बता दें कि इसमें नैचुरल स्टार्च और हल्की एंटी-ग्राइस प्रॉपर्टिज पाई जाती है, जो धुंधली या जले हुए स्टील और सिल्वर के बर्तन को वापस से चमका सकते है।
इसे भी पढ़ें-हल्की साफ-सफाई से लेकर डीप क्लीनिंग के लिए क्लीनर नहीं, आलू का छिलका दिखा सकता है जादू
शीशे और खिड़कियों की सफाई के लिए
गर्मी के मौसम में तेज हवा और लू चलने के कारण खिड़की और शीशों पर मिट्टी और धुंधली परत जमा हो जाती है। इसे हटाने के लिए अधिकतर लोग वाइप्स और माइक्रोफाइबर क्लॉथ खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप आलू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए छिलके को शीशे पर रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें।
फर्नीचर की चमक लौटाने के लिए करें छिलके का इस्तेमाल
अगर आपके घर के लकड़ी के फर्नीचर पर दाग-धब्बे या फीकापन आ गया है, तो आप आलू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आलू के छिलके को फर्नीचर के ऊपर रगड़ें। इसके लकड़ी की पुरानी चमक वापस आ सकती हैं।
खाद बनाने में कैसे करें छिलके का इस्तेमाल
आलू के छिलकों को कचरे में फेंकने के बजाय इसके लिए पेड़-पौधों के लिए खाद तैयार कर सकती हैं। इसके लिए छिलकों को कंपोस्ट पिट में डालें। इसके बाद इसके ऊपर गोबर या कोई और नेचुरल खाद डाले दें। हफ्ते भर होने के बाद खाद को मिक्स करते हुए मिट्टी में डालें। यह पौधों के लिए नेचुरल खाद का काम करेंगे।
इसके अलावा प्याज लहसुन काटने के बाद आने वाली बदबू को हटाने के लिए आप आलू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए हाथ को पानी से धुलने के बाद आलू के छिलके को हाथ पर रगड़ें।
इसे भी पढ़ें-आप जानती हैं आलू को वॉशिंग मशीन में डालने से क्या होता है? इंटरनेट पर वायरल हो रहा जबरदस्त हैक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों