Potato Peel Use: आमतौर पर आलू का इस्तेमाल हम सभी सब्जी बनाने के लिए करते हैं। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप इनके छिलके से घर की साफ-सफाई भी कर सकती हैं। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है। लेकिन यह सच है आप इसका इस्तेमाल कर हल्की क्लीनिंग से लेकर डीप क्लीनिंग भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखकर इसका यूज करना होगा। बता दें आलू में क्लीनिंग एजेंट पाए जाते है। ऐसे में अगर आपके घर पर क्लीनर खत्म हो गया है, तो आप इसे उपयोग में ला सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप इस हैक से किन चीजों की सफाई कर सकती हैं।
जंग लगे चाकू, चम्मच और कैंची को करें साफ?
किचन में इस्तेमाल होने वाला चाकू, चम्मच और कैंची वैसे तो रोजाना साफ करने की वजह से जंग फ्री रहते हैं। लेकिन कई बार लंबे समय से रखें चाकू, कैंची और चम्मच में जंग लग जाता है। ऐसे में अगर आपके पास भी जंग लगा सामान रखा है, तो आप उसे हटाने के लिए यूज कर सकती हैं। इसके लिए आलू को काटकर चम्मच, चाकू और कैंची पर 5 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद कपड़े तो गीला कर उसकी मदद से साफ करें।
कारपेट पर लगे दागों को कैसे करें साफ?
कारपेट पर चाय, कॉफी और खाने का दाग लग जाता है। इसे साफ करने के लिए आप आलू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। दाग हटाने के लिए आलू को स्टेन वाले एरिया पर रगड़ें। इसके बाद आधे आलू को कद्दूक कर उसका जूस निकालें। अब इस रस को दाग पर आधे घंटे के लगाकर छोड़ दें। कुछ देर के बाद इसे पानी की मदद से साफ करें।
जूतों को चमकाने के लिए करें इस्तेमाल?
जूतों को साफ करने के लिए आमतौर पर हम सभी पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें आलू के छिलके, जिसे हम सभी बेकार समझ कर कूड़े फेंक देते हैं। उसकी मदद से आप लेदर जूतों को चमका सकते हैं। पहले आलू को आधा काट कर उसे जूते पर रगड़कर पांच मिनट के छोड़े। फिर मुलायम सूती कपड़े की मदद से साफ करें।
फर्नीचर चमकाने के लिए आलू का यूज
लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए आप पॉलिश के बजाय आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं। आलू को काटकर उसे फर्नीचर के गंदे वाले हिस्से पर रगड़े। इसके बाद पलते सूती कपड़े की मदद से साफ करें। इसके अलावा दीवार पर लगे स्टेन को हटाने के लिए आप आलू के छिलके का यूज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गंदे और जंग लगे चम्मच को चमकाने का मिल गया आसान तरीका, नींबू और एल्युमिनियम फॉयल वाला यह ट्रिक आ सकता है काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों