herzindagi
How to use cold drink for house hacks

क्या आपको पता है कोल्ड ड्रिंक में नमक मिलाने से आपके घर का कितना काम आसान हो जाएगा?

फ्रिज में रखी हुई कोल्ड ड्रिंक की बॉटल आपके कितने काम आ सकती है उसके बारे में शायद आपको पता ना हो। दरअसल, इससे आप घरेलू काम करने के लिए कई सारे एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-04, 12:31 IST

एल्युमीनियम के बर्तन घर पर जरूर होते हैं और उनके जलने पर उन्हें साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। उन्हें साफ करने के लिए ना जाने क्या-क्या इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फिर भी इन्हें साफ करना आसान नहीं होता। ऐसे में क्यों ना हम फ्रिज के अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल करें। दरअसल, कोल्ड ड्रिंक कार्बोनेटेड ड्रिंक होती है और उसके साथ हम कई तरह के साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं। कोल्ड ड्रिंक का फायदा यह भी होता है कि हमें बाहर से कुछ एक्स्ट्रा नहीं खरीदना पड़ता क्योंकि कई बार यह हमारे फ्रिज में ही मौजूद होती है। 

अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक के साथ कुछ अलग तरह के साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो क्यों ना हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएं। आज जिस कोल्ड ड्रिंक क्लीनर के बारे में हम बताने जा रहे हैं वो एल्युमीनियम और स्टील जैसे बर्तनों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। 

कोल्ड ड्रिंक से बनाएं एल्युमीनियम क्लीनर

भले ही एल्युमीनियम से बने बर्तन हों या फिर उससे बने कैन्स या कोई डेकोरेशन पीस, आपके लिए इन्हें साफ करने का आसान तरीका है। 

home uses for cold drink

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है उबलते पानी में एल्युमिनियम फॉइल डालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है?

  • आप 200 मिली कोल्ड ड्रिंक में थोड़ा सा नमक मिलाकर पहले उसे अच्छे से घोल लें। 
  • इसे ज्यादा से ज्यादा शेक करने के लिए आप नमक डायरेक्ट बॉटल में ही मिला सकती हैं। 
  • इसके बाद आप इस लिक्विड को किसी और कंटेनर में डालें। 
  • उस कंटेनर में दो बड़े चम्मच नमक और आधा कप लिक्विड डिटर्जेंट डाल दें। 
  • इस मिक्सचर में अब आधा ग्लास पानी डाल दें। 
  • इस मिक्सचर को आपको बहुत अच्छे से मिक्स करना है। 
  • आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है कि इसमें बहुत ज्यादा झाग बन सकता है इसलिए आप इसे मिक्स करें लेकिन शेक ना करें।  

इस सॉल्यूशन को आप किसी बंद डिब्बे में ही स्टोर करें। जब भी एल्युमीनियम के बर्तनों को घिसना हो तब आप इसे दाग लगे हुए पैन्स में डालें। स्पॉन्ज से अच्छे से स्क्रब करें और फिर साफ पानी से धो लें। आप पाएंगी कि इस सॉल्यूशन से ना सिर्फ एल्युमीनियम के बर्तन अच्छे से साफ हो गए हैं, बल्कि उनमें बहुत अच्छी शाइन भी आई है। 

कोल्ड ड्रिंक से सफाई के अन्य तरीके 

अभी तक आपने कोल्ड ड्रिंक से सफाई का एक ही तरीका जाना है, लेकिन हम आपको इसके अन्य तरीके भी बता देते हैं।  

cold drink and its uses for home

कपड़ों से ग्रीस के दाग हटाने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल 

आपको शायद इसके बारे में पता ना हो, लेकिन कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कपड़ों पर भी किया जा सकता है। ना-ना सफेद कपड़ों पर डायरेक्ट इसे ना डालिएगा नहीं तो दाग पड़ जाएगा। दरअसल, इसमें फॉस्फोरिक एसिड मौजूद होता है जो ग्रीस को काटने में मदद करता है।  

आप सीधे दाग पर कार्बोनेटेड ड्रिंक को डालें और उसके बाद उसके ऊपर डिटर्जेंट का नॉर्मल डोज डाल दें। इसे 5 मिनट रखने के बाद हटा दें और वॉशिंग मशीन में नॉर्मली धो दें।  

 

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है एल्युमिनियम फॉइल में आधा कटा हुआ प्याज लपेटने से आपका कितना बड़ा काम हो सकता है? 

बर्तनों से ग्रीस और तेल हटाने के लिए कोल्ड ड्रिंक 

आपके किसी पैन में ग्रीस ज्यादा है या तेल से यूं ही साफ नहीं होता है, तो आप उसमें कोल्ड ड्रिंक डालें और उसे स्लो आंच पर उबलने दें। थोड़ी देर बाद इसे गैस पर से हटा दें और फिर किसी स्क्रबर से आम तरीके से घिस दें।  

गार्डन से कीड़ों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें कोल्ड ड्रिंक 

यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। अगर आपके घर में कीड़े बहुत आते हैं तो बालकनी या गार्डन में कोल्ड ड्रिंक को एक कटोरी में भरकर रख दें। ऐसा करने से कीड़े सभी उस कोल्ड ड्रिंक की तरफ अट्रैक्ट होंगे और आपके घर के अंदर नहीं आएंगे। इस ट्रिक को आप किचन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं, हालांकि इसे गैस बर्नर के पास बिल्कुल ना रखें।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।