herzindagi
How to use aluminum foil and hacks

क्या आपको पता है एल्युमिनियम फॉइल में आधा कटा हुआ प्याज लपेटने से आपका कितना बड़ा काम हो सकता है?

एल्युमीनियम फॉइल से जुड़े कई तरह के साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट आप अपने घर पर ही कर सकती हैं जो आपके रोजाना के काम को और आसान बना सकते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2024-01-11, 10:09 IST

आजकल हर घर में एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल होने लगा है। टिफिन पैक करने से लेकर कुकिंग हैक्स तक में एल्युमीनियम फॉइल आपके लिए मददगार साबित होती है। पर क्या आपको पता है कि किचन के बाहर भी एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल बहुत अच्छे से किया जा सकता है। दरअसल, इससे हम कई तरह के साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। गार्डनिंग, क्लीनिंग, पेट्स की देखभाल करना और ना जाने क्या-क्या एल्युमिनियम फॉइल की मदद से किया जा सकता है। 

आज हम आपके लिए एल्युमीनियम फॉइल से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। 

प्याज और एल्युमिनियम फॉइल से जुड़े हैक्स 

अधिकतर हमारे साथ ऐसा होता है कि प्याज को आधा काटने के बाद उसे आधा ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। इसे कई लोग फ्रिज में रख देते हैं। पर ऐसा करने से प्याज में बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप आधा प्याज काटती हैं और उसे फिर बचा हुआ आधा हिस्सा कुछ ही घंटों में इस्तेमाल करने का इरादा है, तो उसे एल्युमिनियम फॉइल में बांधकर रख दें। हालांकि, इसे कुछ ही घंटों में इस्तेमाल करना होगा। 

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है उबलते पानी में एल्युमिनियम फॉइल डालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है?

कटे हुए प्याज और एल्युमीनियम फॉइल से बनाएं ऑर्गेनिक खाद

अगर कुछ घंटों में इस्तेमाल नहीं किया, तो प्याज को एल्युमिनियम फॉइल में बांधकर एक दो दिन के लिए रूम टेम्परेचर पर रख दें। इसके बाद आप प्याज को गार्डन में किसी ऐसे पौधे के पास रख दें जिसे एसिडिक मिट्टी की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि इसे जड़ के बहुत पास नहीं रखना है। आप चाहें, तो इसके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी डालकर इसे खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे प्याज में मौजूद गुण मिट्टी में ट्रांसफर होंगे और आपके प्लांट की ग्रोथ बेहतर होगी। 

aluminum foil hacks for food

एल्युमीनियम फॉइल से बढ़ेगी केले की शेल्फ लाइफ

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें केला खाना पसंद है, लेकिन उसे घर पर इसलिए नहीं लेकर आती हैं क्योंकि वह जल्दी खराब हो जाता है, तो एल्युमीनियम फॉइल इस मामले में आपकी मदद कर सकता है। आपको केले की डंठल में एल्युमिनियम फॉइल लपेट कर रखना है। इससे केला लंबे समय तक फ्रेश बना रहेगा। 

लोहे पर लगी जंग को हटाने के लिए करें एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल 

जंग हटाने का एक आसान सा तरीका है। एल्युमिनियम फॉइल को छोटे-छोटे हिस्सों में काटें और फिर उसे पानी में डुबो दें। इसके बाद आप इसी एल्युमिनियम फॉइल से जंग हटाने के लिए इसे उस सरफेस पर घिसना शुरू कर दें। जितना इसे घिसा जाएगा उतना सरफेस स्मूथ होता दिखेगा। जब भी आप इस ट्रिक को अपनाएं ध्यान रखें कि आपने गल्वज पहने हुए हों। 

aluminum foil and its related hacks

इसे जरूर पढ़ें- एल्युमीनियम फॉइल कर सकता है कपड़े प्रेस करने में मदद, जानें ऐसे ही 5 काम के हैक्स  

पॉट्स और प्लेट्स को क्लीन करने के लिए करें एल्यूमीनियम फॉइल का इस्तेमाल  

आप एल्यूमीनियम फॉइल को क्रश करके एक बॉल का शेप दें और फिर उसी बॉल से जले हुए स्टील के बर्तनों को घिसने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके बर्तनों में जमी हुई काली परत धीरे-धीरे साफ होने लगेगी।  

वॉशिंग मशीन में करें एल्युमिनियम फॉइल बॉल्स का इस्तेमाल 

आप कपड़े धोते समय लिंट की समस्या से परेशान हैं? ऐसे मौके पर आप एल्युमीनियम फॉइल की एक या दो बॉल्स कपड़े धोते समय मशीन में डाल सकती हैं। इससे लिंट कलेक्ट नहीं होगा और आपके कपड़े भी साफ दिखेंगे। हां, अगर आप ड्रायर में इन्हें डालना चाहें, तो एक से ज्यादा बॉल ना डालें वर्ना कपड़े सुखाते समय स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी बन सकती है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।