क्या आपको पता है उबलते पानी में एल्युमिनियम फॉइल डालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है?

घर पर रखा हुआ एल्युमिनियम फॉइल बहुत ही काम का साबित हो सकता है। बस आपको यह ध्यान रखना है कि उस फॉइल का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है। 

What will happen if you boil aluminum foil

टिफिन पैक करने और खाना गर्म रखने के लिए जिस चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह है एल्युमिनियम फॉइल। घरों में इसका प्रयोग हमेशा होता ही रहता है और किचन के उपयोग के साथ-साथ कई बार तो बच्चे आर्ट एंड क्राफ्ट में भी एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर लेते हैं। वाई-फाई का सिग्नल बढ़ाने के लिए इसका साइंटिफिक इस्तेमाल करना हो या फिर अपने घर के गार्डन में कीड़ों को भगाने के लिए कोई देसी नुस्खा अपनाना हो, यह बहुत ही काम की चीज साबित होती है।

ऐसे ही एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल आप अपने घर के कुछ बर्तन और चांदी के आइटम की सफाई के लिए भी कर सकती हैं। आपको शायद इसके बारे में जानकारी ना हो, लेकिन एल्युमिनियम फॉइल का एक छोटा सा केमिकल रिएक्शन घर में मौजूद चांदी के सामान को साफ करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

एल्युमिनियम फॉइल को उबाल कर करें चांदी की सफाई

अगर आपको चांदी के बर्तन, चांदी के गहने, पायल, झुमके आदि का शौक है, लेकिन आपको उन्हें साफ करने में आफत आती है और यह समझ नहीं आता कि इनके ऊपर जमी हुई टार्निश और काले धब्बे कैसे साफ किए जाएं। अगर आपके पास भी ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें सफाई की जरूरत है, तो चलिए बताते हैं कि किस तरह से बिना ग्रीस के आप सफाई कर सकती हैं।

aluminum foil immideate uses

इसे जरूर पढ़ें- एल्युमिनियम फॉइल कर सकता है कपड़े प्रेस करने में मदद, जानें ऐसे ही 5 काम के हैक्स

सबसे पहले आपको एल्युमिनियम फॉइल के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें गेंद के शेप में बना लें।

  • इन टुकड़ों को उबलते हुए पानी में डालें।
  • अब इस पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें।
  • अब जब आपको बुलबुले दिखें, तो इसमें चांदी के आइटम डालें।
  • इसमें चांदी के बर्तन, पायर, झुमके, बिछिया आदि बहुत कुछ डाला जा सकता है।
  • 5 मिनट बाद आप इसे बाहर निकाल लें और फिर साफ कपड़े से पोंछ कर रख दें।
  • आप पाएंगे कि चांदी के सभी आइटम आसानी से साफ हो गए हैं।

दरअसल, जब बेकिंग सोडा पानी और एल्युमिनियम मिलता है, तो इस पानी में सल्फर एटम्स निकलते हैं। यह रिएक्शन चांदी के ऊपर की टार्निश को हटा देता है और सारी गंदगी एल्युमिनियम फॉइल से चिपक जाती है। ऐसे में आपकी गंदी चांदी की चीजें आसानी से साफ हो जाती हैं।

एल्युमिनियम फॉइल की मदद से प्रेस करना होगा आसान

एल्युमिनियम फॉइल गर्मा-गर्म खाने को भी काफी समय तक बचा कर रख सकती है। इसलिए प्रेस करते वक्त भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह हाई टेम्परेचर को मैनेज करने के लिए बनाई जाती है।

नहीं-नहीं आपको प्रेस के ऊपर एल्युमिनियम फॉइल नहीं चिपकानी है। इससे प्रेस भी खराब हो जाएगा और कपड़ा भी। आपको करना यह है कि एल्युमिनियम फॉइल को कपड़े के नीचे रखना है और ऊपर से प्रेस फेरना है। ऐसे में आप देखेंगे कि कपड़ा ऊपर और नीचे दोनों तरफ से एक बार में ही प्रेस हो गया और आपको बार-बार इसे पलटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

aluminum foil  different uses

एक बात का ध्यान और रखें कि एल्युमिनियम फॉइल हमेशा रिंकल फ्री रहनी चाहिए। अगर उसमें रिंकल्स होंगे, तो कपड़ों पर भी रिंकल पड़ जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं एल्युमिनियम फॉइल में खाना पैक करने का सही तरीका?

एल्युमिनियम फॉइल से बेहतर बनाएं वाई-फाई का सिग्नल

घर में राउटर का प्लेसमेंट सही हो और फिर भी सिग्नल सही नहीं आ रहे हों इसका मतलब यही होगा कि राउटर के सिग्नल किसी और जगह जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको राउटर का प्लेसमेंट सही करना है, तो आप एल्युमिनियम फॉइल की मदद भी ले सकती हैं।

wifi aluminium foil usage

आपको करना यह होगा कि दो लकड़ियों की मदद से एल्युमिनियम फॉइल को आर्क शेप में मोड़कर राउटर के पास सेट कर दें। आर्क शेप उसी तरफ होना चाहिए जिस तरफ आपको सिग्नल ज्यादा चाहिए हों। एल्युमिनियम फॉइल इस तरह से लगाने पर सिग्नल को ज्यादा स्ट्रॉन्ग कर देता है और आर्क की दिशा में ही भेजता है। ऐसे में आपका इंटरनेट कनेक्शन सही चलने लगेगा।

इस तरह के कई टिप्स और हैक्स आप एल्युमिनियम फॉइल की मदद कर पूरे कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि एल्युमिनियम फॉइल की मदद से इलेक्ट्रिसिटी भी ट्रांसफर हो सकती है और मेटल बेस होने के कारण यह हीट भी हो सकता है इसलिए आप ऐसी किसी भी चीज के पास इसे ना ले जाएं जिससे आपको खतरा हो सके।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP