herzindagi
earrings hole big tips in hindi

कानों में छोटे छेद के कारण नहीं पहन पाती भारी कुंडल? ये तरीके होल को करेंगे बढ़ा

यदि आपके कानों के छेद छोटे हैं और इस कारण आप भारी इयररिंग्स नहीं पहन पाती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके छेद को बड़ा कर सकते हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-06, 01:02 IST

हर महिला की पसंद अलग होती है। कुछ महिलाएं छोटे इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो कुछ बड़े-बड़े और भारी इयररिंग्स को पसंद करती हैं। लेकिन अपने कानों के छोटे छेद के कारण वे बड़े-बड़े इयररिंग्स नहीं पहन पाती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और आप अपने कानों के छेद को बड़ा करना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप न केवल अपने कान के छेद के बंद कर सकते हैं बल्कि भारी भारी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। जानते हैं इन उपायों के बारे में... 

कान के छेद को कैसे बड़ा करें?

  • कान के छेद को बड़ा करने में मोर का पंख आपके बेहद काम आ सकता है। मोर के पंख की डंडी जब गीली होती है तो वो फूल जाती है। ऐसे में आप अपने कानों में मोर के पंख की डंडी को डालेंगे तो नहाते वक्त उसपर पानी पड़ेगा और वह फूल जाएगी, जिससे कान का छेद प्राकृतिक तरीके से बड़ा हो जाएगा। आप इस डंडी को कुछ समय तक डाल कर रखें फिर धीरे-धीरे उस डंडी को अपनी उंगलियों से घुमाएं। ऐसा करने से कान के छेद धीरे-धीरे बड़े होंगे।

ear hole (4)

  • आपके पास मोर पंख की डंडी नहीं है तो घर में इस्तेमाल होने वाली सीख झाड़ू भी उपयोग में ले सकती हैं। ऐसे में आप झाड़ू की सीख को भी अपने कानों में डाल सकती हैं ऐसा करने से छेद धीरे-धीरे बड़े होंगे।
  • जब लंबे समय तक महिलाएं कानों में कुछ नहीं पहनती हैं तब भी उनके छेद धीरे-धीरे छोटे होने लगते हैं। ऐसे में आप चांदी का छल्ला पहन सकती हैं। चांदी का छल्ला न केवल कानों को ठंडक देता है बल्कि कुछ समय बाद छेद बड़े होते भी नजर आएंगे।

कुछ अन्य बातें

बता दें कि जब हम छोटे छेदो को बड़ा करते हैं तो इस दौरान कान से पानी या मवाद आना शुरू हो जाता है। ऐसे में ऐसे में आप हल्दी और सरसों के तेल के इस्तेमाल से इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आप एक चम्मच सरसों के तेल में हल्दी को मिलाएं और उसे गर्म करें। अब रूई के माध्यम से अपने कान के छेद के आसपास लगाएं।

ear hole (3)

ऐसा करने से न केवल पानी आने की समस्या दूर होगी बल्कि कान नहीं पकेंगे। इससे अलग आप कान से आने वाले को समय समय पर साफ करते रहें वरना जमाव हो जाएगा, जिससे इयररिंग्स कान के छेद के अंदर नहीं जा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें - बारिश में क्यों होता है कुछ बच्चों को कान में दर्द, एक्सपर्ट से जानिए

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।