herzindagi
how to clean tiny gold earrings gaps effortlessly follow these 3 home remedies

सोने के झुमकों के छोटे-छोटे छेद में जमी गंदगी से बिगड़ गई है चमक, घर पर इन 3 आसान तरीकों से करें क्लीनिंग

समय के साथ झुमके पुराने पड़ने लगते हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि छोटे-छोटे छेदों पर जमी गंदगी इन्हें और भी पुराना और फीका बना देती है।
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 17:48 IST

कान के झुमके आप घर में ही बहुत ही आसान तरीके से साफ कर सकती हैं, इसके लिए आपको सुनार के पास जाकर खर्चे करने की जरूरत नहीं है। बस इसके लिए आपको किचन में पड़ी कुछ चीजों की ही जरूरत होगी और पुराना झुमका साफ तो होगा ही, साथ ही इन झुमकों के छोटे-छोटे छेद में जमी गंदगी भी निकल जाएगी। अक्सर महिलाओं की यह परेशानी रहती है कि वह झुमकों को तो साफ कर लेती हैं, लेकिन उनके छेद में फंसी गंदगी साफ नहीं हो पाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप सोने के झुमकों का खुद से घर पर साफ कर सकती हैं।

सोने के झुमकों को किन चीजों से साफ कर सकते हैं?

इसके लिए पहले आपको गुनगुना पानी, 1 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ नींबू की बूंदे। मात्र इन चीजों की मदद से आप सोने के झुमकों को साफ कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको सही प्रोसेस फॉलो करना जरूरी है। अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि सोना साफ कैसे करें, तो इन चीजों की मदद से कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: चांदी की पायल काली पड़ गई है? इन 3 टिप्स की मदद से घर बैठे चमकाएं, लगेगी बिल्कुल नई जैसी

how to clean tiny gold earrings gaps effortlessly follow these 3 home remediess

सोने के झुमकों को कैसे साफ करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में हल्का सा पानी पानी सिर्फ गुनगुना लेना है। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। आप पानी को उतना ही गर्म रखें, जिसमें आप आसानी से हाथ डाल सकती हैं और आपका हाथ भी न जले।

  • इसके बाद आपको इसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाना है। इसे अच्छे से मिला लें।
  • अब आप इसमें 2 से 3 चुटकी बेकिंग सोडा मिलाएं और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें।
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आप इसे अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें कि आपको यह सब हल्के गुनगुने पानी में मिलाना है।
  • इसके बाज आप इसमें सोने के झुमकों को 30 मिनट तक डालकर छोड़ दें। इससे इनमें फंसी गंदगी ढीली हो जाती है और पानी में आ जाती है।
  • 30 मिनट बाद आप झुमके को निकालें और हल्के हाथ से पूराने सॉफ्ट टूथब्रश से रगडे़ं।
  • इसके बाद साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से साफ कर लें।
  • इन टिप्स के बाद आप देखेंगी कि सोने के झुमके पहले से काफी साफ हो गए हैं।
  • इसे चांदी की पायल साफ करने का भी आसान तरीका माना जाता है। आप अपने किसी भी गहनों को इस तरह से साफ कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- 10 मिनट में चमकाना है काला सोना, तो बिना खर्च किए इन चीजों से करें साफ

how to clean tiny gold earrings gaps effortlessly follow these 3 home remediesss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।