How to Clean Broom After Use: क्या नई झाड़ू लाते ही आपका घर साफ होने की बजाय और गंदा हो जाता है? इसकी वजह है झाड़ू से निकलने वाली सूखी घास और भूसी, जो हर बार इस्तेमाल करने पर पूरे घर में फैल जाती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अब चिंता छोड़ दें। सोशल मीडिया पर एक कमाल का तरीका वायरल हो रहा है, जिससे आप अपनी नई झाड़ू को सिर्फ 5 मिनट में इस्तेमाल के लिए तैयार कर सकते हैं। अब आपको एक महीने तक झाड़ू की भूसी से घर गंदा होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
झाड़ू से निकलने वाली भूसी को बार-बार साफ करके अब आपकी कमर में दर्द नहीं होगा। इसके लिए एक वायरल हैक ट्राई करना होगा, जो बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको वायरल हैक को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा। कंघी वाला वायरल हैक काफी काम है। आइए जानें, झाड़ू से निकलने वाली भूसी को कैसे साफ करें?
नई झाड़ू खरीदने पर करें यह काम
जैसे ही आप नई झाड़ू खरीदकर लाते हैं, सबसे पहले उसे उसके पैकेट में ही जोर-जोर से हिलाएं। इससे सारी भूसी और सूखी घास पैकेट के अंदर ही रह जाएगा और गंदगी पूरे घर में नहीं फैलेगी।
झाड़ू को कंघी से करें साफ
दूसरे स्टेप में आपको नई झाड़ू को पैकेट से बाहर निकालें। अब एक पुरानी और सख्त कंघी लें। इससे आपको झाड़ू के रेशों को बालों की तरह ही कंघी करना है। इससे रेशों में लगी भूसी बहुत ही आराम से बाहर निकल जाएगी। भूसी को अच्छे से अलग करने के लिए ये हैक बहुत ही असरदार है। इसके बाद अगले स्टेप में झाड़ू को उल्टा करके जोरों से पटकें। इस तरीके से बची-खुची भूसी भी बाहर आ जाएगी। लास्ट में झाड़ू के रेशें को पानी और नारियल तेल का स्प्रे करें। इस आखिरी स्टेप के बाद आपके झाड़ू से बिल्कुल भी गंदगी नहीं निकलेगी।
इन तरीकों से साफ करें झाड़ू
- आप नमक वाले पानी की मदद से भी झाड़ू में चिपकी भूसी को साफ कर सकते हैं। ये हैक बहुत ही आसान है। इसके लिए नमक के पानी में झाड़ू को 10 मिनट भिगोएं।
- गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल से झाड़ू को साफ करने से भी उसमें से भूसी को अलग किया जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों