How to Store Onion For Long Time Without Fridge: बदलते मौसम के साथ खाने-पीने की चीजों पर काफी असर पड़ता है। कुछ चीजें वक्त से पहले खराब होने लगती हैं। कई बार तो फ्रिज में रखने के बाद भी सब्जियां और खाने की चीजें सड़ने लगती हैं। इसी तरह से किचन में पड़े प्याज पर भी मौसम का काफी असर पड़ता है। किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जी प्याज को स्टोर करना सभी के बस की बात नहीं है।
प्याज को स्टोर करते हुए, अगर आप थोड़ी भी गलती करते हैं, तो वो सड़ सकते हैं। अक्सर बाजार में प्याज सस्ते होने पर लोग उन्हें बहुत ज्यादा खरीदकर स्टोर कर लेते हैं। ऐसे में इन्हें अगर सही तरह से स्टोर ना किया जाए, तो उनके सड़के के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। आज हम आपको भारत के सदियों पुराने तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे प्याज ना सड़ेंगे और ना ही गलेंगे। आइए जानें, प्याज को सड़ने से कैसे बचाएं?
यह भी देखें- फ्रिज में कटा हुई प्याज को ऐसे करें स्टोर, नहीं आएगी बदबू
इन दिनो सोशल मीडिया पर प्याज को स्टोर करने का सदियों पुराना तरीका काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रिक के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसकी खासियत है कि इस ट्रिक के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर प्याज को गलत तरीके से स्टोर किया जाए, तो उसमें अंकुरण होने लगता है। वहीं, इनके गलने, फफूंद या सड़ने की भी संभावना रहती है। प्याज की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए उसे सही से स्टोर करना जरूरी है।
प्याज को लंबे वक्त तक स्टोर करने के लिए सूखी घास की एक लेयर जमीन पर बिछाएं। इसके ऊपर प्याज फैला लें। इसके ऊपर से नीम के सूखे हुए पत्तों की एक लेयर बिछा लें। इससे प्याज काफी लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे। सूखी हुई घास और पत्ते प्राकृतिक इन्सुलेटर के तौर पर काम करते हैं। इससे प्याज के तापमान में बदलाव नहीं आता। साथ ही प्याज में नमी भी नहीं जमती। इससे प्याज सड़ने से बचे रहते हैं। इस ट्रिक से प्याज में अंकुर भी नहीं आते।
यह भी देखें- Kitchen Hacks: गर्मियों में जल्दी अंकुरित हो जाता है प्याज और लहसुन, किचन में रखी इन 2 चीजों से करें सुरक्षित
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: canva
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।