herzindagi
image

सोने से पहले नमक वाले पानी में पैर डुबोने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर हम रिलैक्स होने के लिए कोई न कोई उपाय तलाश करते हैं, लेकिन वो उपाय इतने ज्यादा ताम झाम से भरे होते हैं, कि करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आप रिलैक्स होने के लिए सोने से पहले नमक वाले पैर में पैर जरूर सोक करें। इससे और भी फायदे मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 15:40 IST

तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई घर थका-हारा आता है। हर कोई घर आकर रिलैक्स करना चाहता है। लेकिन हम से बहुत लोग ऐसे हैं, जो खुद को रिलैक्स ही नहीं कर पाते हैं। इसके चलते कई तरह की दिक्कते आने लगती है। जैसे,हर वक्त थकान बना रहना, नींद न आना, मानसिक तनाव। अगर आप भी खुद को हल्का और फ्रेश महसूस कराना चाहते हैं, तो एक सिंपल और असरदार उपाय आपकी समस्याओं का हल कर सकता है। आप रात को सोने से पहले नमक वाले पानी में कुछ देर पैर डुबोएं, इससे आपको एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलेंगे। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

नमक वाले पानी में पैर डुबोने से क्या होता है?

feet soak

नमक वाले पानी में पैर डुबोने से मांसपेशियों की जकड़न और थकान कम होती है। इसमें मैग्नीशियम होता है,जो नर्व को रिलौक्स करता है। नमक वाले पानी पैरों की सूजन और दर्द भी कम करते हैं।

अगर दिनभर भागदौड़ करके बहुत थक चुके हैं, तो सोने से पहले नमक वाले पानी में पैर डुबाएं, इससे आप रिलैक्स महसूस करनेंगे, दिन भर की थकान दूर होगी। इससे मानसिक शांति मिलेगी और अच्छी नींद लेने में मदद मिलेगी।

स्ट्रेस और टेंशन को दूर करने के लिए नमक वाले पानी में पैर सोक करना एक बेहतरीन तरीका है। इससे एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे तनाव कम होता है, मूड लाइट होता है।

यह बॉडी को रिलैक्स करने का एक बेहतरीन तरीका है। गर्म पानी रक्त परिसंचरण को उत्तेजित करता है, जब पूरे शरीर में ब्लड का फ्लो अच्छा होता है, तो आप फ्रेश महसूस करते हैं। 

यह भी पढ़ें-अचानक वजन बढ़ने या घटने से लेकर बार-बार बीमार पड़ने तक, शरीर में पनप रही कई बीमारियों का संकेत देते हैं ये लक्षण

नमक वाले पानी में मिनरल्स होते हैं जो स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं, इससे त्वचा हाइड्रेट होती है। एडियों में रूखेपन की समस्या खत्म होती है।

ऐसे करें रिलैक्स

feet soaked in salt water before sleep

  • एक टब में गुनगुना पानी लें।
  • इमसें सेंधा नमक या एप्सम सॉल्ट डालें।
  • पैरों को 20 मिनट तक इसमें सोक करके रखें।
  • पैरों को तौलिए से सुखाकर मॉइश्चराइज कर लें।

यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है कि प्रेग्नेंसी में कब करवाना चाहिए पहला अल्ट्रासाउंड? हर महिला को होनी चाहिए इस बात की जानकारी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।