प्रेग्नेंसी के दौरान पैरों में दर्द और सूजन की समस्या आम है और तकरीबन हर महिला को इस समस्या से रू-ब-रू होना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ते वजन और शरीर में हो रहे बदलावों के कारण ऐसा होता है, जिसे थोड़ा सा ध्यान देकर काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। हालांकि, प्रेग्नेंसी के बाद यह समस्या पूरी तरह से ठीक हो जाती है। दरअसल वजन बढ़ने की वजह से शरीर का सारा भार पैरों पर पड़ता है, इसलिए अकसर पैरों में दर्द की समस्या हो जाती है। वैसे प्रेग्नेंसी के समय अगर इस समस्या को अनदेखा किया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती है, इसलिए अगर पैरों में दर्द और सूजन हो रही है, तो ध्यान जरूर दें और इससे उबरने के लिए उपाय करें।
इसे जरूर पढ़ें: फर्स्ट ट्राइमेस्टर में अल्ट्रासाउंड - डेटिंग स्कैन और एनटी स्कैन के बारे में जानें
प्रेग्नेंसी (प्रेग्नेंसी के दौरान कैसी डाइट लें) के पहले कुछ महीनों में पैरों में सूजन शुरु हो जाती है, जो सुबह के समय तो कम होती है पर शाम को ज्यादा होने लगती है। ऐसी स्थिति में कई महिलाओं की थाइज की त्वचा पर नीले रंग के दाग नजर आने लगते हैं। वहीं, कुछ महिलाओं की पैरों की नसें मोटी हो जाती हैं, इस समस्या को वेरिकोज वेन्स कहते हैं। कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं के पैरों में कई बार खून जमा हो जाता है, जिससे पैरों में लाली और सूजन आ जाती है। वहीं, यह स्थिति कई बार मां और होने वाले बच्चे के लिए जानलेवा साबित होती है।
तो चलिए इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए निजी तौर पर किए गए उपायों के बारे में जानते हैं। वैसे तो अगर आपको ज्यादा समस्या हो रही है, तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लें। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके द्वारा अपनाएं गए किसी भी तरह के उपाय या नुस्खों की जानकारी आपके डॉक्टर को जरूर होनी चाहिए। इसलिए डॉक्टर को संज्ञान में रखकर ही इन बातों पर अमल करें।
इसे जरूर पढ़ें: क्या है IVF प्रोसेस का जरूरी हिस्सा Embryo Cryopreservation, ट्रीटमेंट लेने से पहले जान लें ये बातें
एक ही मुद्रा में लगातार ज्यादा देर तक ना तो खड़े हों और ना ही बैठें। बहुत देर तक कुर्सी पर पैर लटकाकर ना बैठें। साथ ही, सख्त किनारों वाली कुर्सी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (freepik.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।