नई झाड़ू को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेगी महीनों खरीदने की जरूरत

क्या आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू के जल्दी खराब होने से परेशान हैं। अगर हां, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
broom cleaning hacks

घर को साफ रखने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के क्लीनिंग प्रोडक्ट के साथ गंदगी को बटोरने या क्लीन करने के लिए सींक या फूल वाली झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं। झाड़ू के बिना कचरे को बटोरना थोड़ा असंभव है। अब ऐसे में हम सभी बाजार में मिलने वाली अलग-अलग प्रकार की झाड़ू खरीदकर लाते हैं। लेकिन कुछ दिनों के बाद यह खराब होने लगती है, जिसके कारण हमें कई बार महीने में दो-दो झाड़ू खरीदने की जरूरत पड़ जाती है।

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो बता दें इनकी सही देखभाल न करने की वजह से ये जल्दी खराब हो जाती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी झाड़ू लंबे समय तक चले तो इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे झाड़ू को साफ रखने के साथ ही स्टोर कर सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखकर आप इसकी उम्र बढ़ा सकते हैं।

झाड़ू की देखभाल कैसे करें?

इस्तेमाल से पहले धोएं

broom cleaning hacks

आज के समय बाजार में अलग-अलग प्रकार की झाड़ू मिलती है। ऐसे में अगर आप प्लास्टिक और सीक की नई झाड़ू खरीदकर लाई हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले इसे साफ करें।

  • इसके लिए एक बर्तन में गुनगुना पानी लें।
  • अब इसमें हल्का सा डिटर्जेंट डालकर धो लें।
  • इससे झाड़ू में लगी हुई धूल और गंदगी निकल जाएगी, जिससे उसकी उम्र बढ़ जाएगी।

झाड़ू को सीधा रखें

अगर आप क्लीनिंग करने के बाद झाड़ू को कहीं पर भी फेंक देते हैं, तो बता दें यह आपकी झाड़ू को जल्दी खराब कर सकता है। झाड़ू को हमेशा सीधा रखें। इसके लिए आप झाड़ू को दीवार पर टांग या किसी स्टैंड में सीधा रख सकती हैं। झुकाव के कारण झाड़ू की डंडी कमजोर हो सकती है और इसमें लगे रेशे निकलने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें-झाड़ू की इस ट्रिक से बिना मेहनत करें एक साथ दो काम, बेड से लेकर बॉक्से के नीचे हो जाएगी फटाफट सफाई

सख्त सतहों पर न रगड़ें

home cleaning hacks

झाड़ू मुलायम होती है। ऐसे में कठोर जगहों की सफाई के लाइट ब्रश का यूज करें। झाड़ू को सख्त फर्श या सतहों पर रगड़ने से इसमें मौजूद बाल टूट सकते हैं।

गंदगी को जमा न होने दें

किसी भी सामान को लंबे समय तक चलाने के लिए समय पर सफाई होनी बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप झाड़ू को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहती हैं। ऐसे में अगर झाड़ू में गंदगी जमा हो जाए तो उसे नियमित रूप से साफ करें। साथ ही पानी पड़ने पर उसे धूप में सुखाएं।

झाड़ू को नमक के पानी में डुबाएं

broom care

इस्तेमाल होने के कारण अगर झाड़ू में बहुत ज्यादा गंदगी जम गई है, तो आप उसे नमक के पानी में डूबा सकती हैं। कुछ घंटे इस पानी में डुबोकर रखने से इस पर जमी गंदगी क्लीन हो जाएगी। साथ ही डुबोकर रखें। कुछ घंटों बाद इसे साफ पानी से धो लें। ध्यान रखें प्लास्टिक या सीक वाले झाड़ू को ज्यादा गर्म पानी में न धुलें। ऐसा करने से झाड़ू के बाल खराब हो सकते हैं। गर्म पानी से झाड़ू के बाल खराब हो सकते हैं। झाड़ू खरीदते समय उसकी क्वालिटी का विशेष ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें-घर पर नेचुरल क्लीनर तैयार करके ऐसे करें दिवाली की साफ-सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP