दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का विधान है। मान्यता है कि दिवाली पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। धन में वृद्धि होती है और धन लाभ के योग बनते हैं। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी से जुड़ी वस्तुओं को घर में लाना भी शुभ माना जाता है।
वहीं, क्या आप जानते हैं लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाने वाली घर में रखी पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए। कई लोग दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू फेंक देते हैं तो कई पुरानी झाड़ू घर में ही रखते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए और क्या है इससे जुड़े ज्योतिष शास्त्र में तर्क।
दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू का क्या करें?
दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू को घर बिलकुल भी नहीं फेंका चाहिए। इससे घर की सुख-समृद्धि भी चली जाती है। असल में होता यह है कि धनतेरस पर लोग नई झाड़ू लाते हैं और फिर दिवाली वाले दिन या उससे एक दिन पहले पुरानी झाड़ू को फेंक देते हैं जो कि गलत है।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली के दिन मुख्य द्वार पर न बनाएं ऐसी रंगोली, मां लक्ष्मी जाएंगी रूठ
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में एक साथ दो झाड़ू नहीं रखनी चाहिए और न ही नई झाड़ू लाने के बाद पुरानी झाड़ू को दिवाली के आसपास या उसी दिन फेंकना चाहिए। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि करें क्या तो बता दें कि नई झाड़ू पूजन के बाद उपयोग करते हैं।
धनतेरस के दिन लाई गई नई झाड़ू को घर के मंदिर वाले कमरे में रख दें और फिर जब दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की पूजा हो जाए तब उसके बाद नई झाड़ू की पूजा करें और दिवाली के अगले दिन से उसका इस्तेमाल करना शुरू करें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Tulsi Ke Upay: दिवाली पर करें तुलसी की मंजरी के ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा और उतर सकता है कर्ज भी
वहीं, पुरानी झाड़ू को दिवाली के दिन तक सुबह साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल कर लें। नई झाड़ू की पूजा के बाद अगले दिन पुरानी झाड़ू को बाहर फेंक दें। उससे पहले उसे लाल कपड़े में लपेटकर एक बार घर में लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू को घर में रखना चाहिए या बाहर फेंक देना चाहिए या फिर और क्या करते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों