Diwali Cleaning Tips With Home Remedies: दिवाली आने के 10-15 दिन पहले से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर देते हैं। कई लोग डीप क्लिनींग कए लिए केमिकल बेस्ड क्लीनर्स का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसकी जगह नेचुरल क्लीनर्स का भी यूज कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही क्लिनर्स बनाने के टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आप घर पर ही बेहद आसानी से बना सकते हैं। इससे आपके खर्च तो कम होंगे ही साथ में यह सेहत के दृष्टिकोण से भी अच्छा हो सकता है, क्योंकि केमिकल बेस्ड क्लिनर्स को छूने से कई लोगों की स्किन में एलर्जी आदि कि समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में, आपके लिए इस दिवली घर की बनी नेचुरल क्लीनर्स बड़े काम की हो सकती हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा से पेस्ट बनाकर ऐसे करें सफाई
किचन गैजेट्स पर जमी चिपचिपाहट को साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके और बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक मग में थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर, बेकिंग सोड़ा और पानी की कुछ बूंदें लेना है। इसे अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस होममेड पेस्ट को गैजेट्स पर लगाएं। फिर, इसे नींबू के टुकड़े से रगड़ें। इसके बाद, सूती कपड़े को गुनगुने पानी में डीप करके गैजेट्स पोंछ लें। इससे आपके गैजेट्स बिल्कुल चमचमाता हुआ नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें-Wooden Door Cleaning Tips: लकड़ी के दरवाजे को इन 3 तरीकों से करें साफ, नहीं पड़ेगी क्लीनर की जरूरत
एसेंशियल ऑयल में डिटर्जेंट मिलाकर करें टॉयलेट साफ
टॉयलेट को साफ करने के लिए आप 5-7 बूंदें एसेंशियल ऑयल में बेकिंग सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट को मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार कर सकते हैं। इसे एक फ्रेश बोतल में भर कर रख लें। फिर, टॉयलेट सीट पर जहां-जहां गंदगी है, वहां पर इस मिश्रण को छिड़कें और एक-डेढ़ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में, ब्रश से रगड़कर फ्लश कर दें। टॉयलेट सीट बिल्कुल नई जैसी चमक जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Diwali 2024 Cleaning Tips: दिवाली से पहले किचन के ये 5 कोने कर लें साफ, त्योहार पर रसोई नहीं होगी गंदी
फर्श की सफाई के लिए ऐसे यूज करें चाय पत्ती
अगर आप दिवाली पर हर कमरे की सफाई करने के बाद फर्श पर जमी गदगी को साफ करने के लिए पोछा लगा रही हैं, तो इसे चमकाने के लिए एक बेस्ट विकल्प चाय पत्ती भी हो सकती है। इसके लिए आपको एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती उबालना है। इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी को छान कर अलग कर लें। इसके बाद, पानी में सूती कपड़ा भिगोकर फर्श पर पोछा लगा दें। इससे आपका फर्श चमक उठेगा।
इसे भी पढ़ें-Diwali से पहले बिना थकावट इस Quick and Easy Tips से कर लें घर का कोना-कोना साफ, त्योहार के दिन नहीं करनी पड़ेगी मेहनत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों