Diwali से पहले बिना थकावट इस Quick and Easy Tips से कर लें घर का कोना-कोना साफ, त्योहार के दिन नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

दिवाली की सफाई एक बड़ा काम होता है। त्योहार के 10-15 दिनों पहले से ही लोग घर का कोना-कोना साफ करने में लग जाते हैं। ऐसे में, अगर आपको अभी तक यही कंफ्यूजन है कि आखिर क्लीनिंग की शुरुआत कहां से करें, तो हम आपको इसके लिए कुछ स्मार्ट टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो करके आप आसानी से दीवाली की सफाई कर सकते हैं।
Home cleaning tips

दिवाली का त्योहार आने के कई दिनों पहले से ही हर घरों में साफ-सफाई शुरू हो जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली के दौरान साफ-सुथरे घर में ही लक्ष्मी का वास माना जाता है, लेकिन दिवाली की सफाई महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती है। ऐसे में कई लोग कंफ्यूज होते हैं कि आखिर इसकी शुरुआत कहां से करें। अगर आप भी दिवाली की साफ-सफाई के लिए कई हफ्ते पहले से जुट जाते हैं और खत्म होते-होते काफी थकान महसूस करते हैं, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे क्वीक एंड इजी टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप दिवाली में घर की सफाई बेहद आसानी से और बिना थके कर सकेंगी।

योजना बना कर करें घर की सफाई

cleaning hacks for diwali'

घर की सफाई में सबसे ज्यादा देर अगर किसी जगह में लगता है, तो वह है- हर कमरे की सफाई करना। ऐसे में जरूरी है कि आप हर कमरे के लिए अलग दिन निर्धारित करें। साथ ही, सफाई की शुरुआत हमेशा सबसे ज्यादा समय लगने वाली जगहों से करें, ताकि आखिर में आपके पास आसान वाले काम बचे रहें और आपको फेस्टिवल के दिन थकान महसूस न हो।

कमरे की अलमारी और ड्रावर को करें साफ

wardrobe cleaning

कमरे की अलमारी और ड्रावर को सबसे पहले साफ करें, ताकि धूल-गंदगी निकलने के बाद आप एक बार पोछा लगाकर कमरे को फ्रेश कर सकें। अलमारी के सारे कपड़े को अच्छी तरह सजा लें। इसके अलावा, शो पीस वाले अलमारी को भी ठीक से झाड़ कर इसे अच्छी तरह साफ कर लें। फिर बेड के आसपास वाले एरिया को साफ करें। कमरे का कोना-कोना साफ करने के बाद, सतहों पर जमी धूल और गंदगी को हटा दें।

खिड़कियों और दरवाजों को करें साफ

घर में लगी सभी खिड़कियों और दरवाजों को साफ करने के लिए एक ग्लास पानी और क्लीनर को मिलाकर उसका उपयोग कर सकते हैं। स्पंज की मदद से फिर क्लिनर को दरवाजे पर लगाकर इसे अच्छी तरह पोछ लें। यह बिल्कुल नए जैसा दिखेगा।

इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले सिर्फ 1 रुपये में कर लें घर के ये काम, हो जाएगा साफ

बाथरूम और किचन की सफाई

सारे कमरे की अच्छी तरह सफाई करने के बाद अब बारी आती है- बाथरूम और किचन की। बाथरूम में लगे टाइल्स को साफ करने के लिए आप रेडीमेड टॉयलेट क्लीनर या फिर होममेड क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, किचन स्लैब की चिपचिपाहट और बेसिन को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिवाली पर बच्चों को कमरा साफ करने के लिए इन 6 तरीकों से करें इंस्पायर

फर्श को साफ करें

floor cleaning tips

घर के हर हिस्से की सफाई करने के बाद आप फर्श की अच्छी तरह सफाई कर लेनी चाहिए। इसके लिए आप मॉप का उपयोग कर सकते हैं। पोछे के पानी में नमक या फेनाइल डालकर पूरे घर की अच्छी तरह सफाई कर सकते हैं। इन टिप्स का पालन करके, आप दिवाली से पहले अपने घर को आसानी से साफ कर सकते हैं और त्योहार के दिन को मनाने के लिए तैयार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले किचन के ये 5 कोने कर लें साफ, त्योहार पर रसोई नहीं होगी गंदी


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP