घर में छिपकलियां देखकर किसी का भी मूड खराब हो सकता है। यह कभी घर की छत पर उल्टी लटकी या दीवार पर चढ़ती दिखाई दे जाए तो कई लोगों की डर के मारे चीख निकल जाती है, तो वहीं कुछ लोगों को यह असहज महसूस करा देती है। इतना ही नहीं, छिपकलियां कई बार खाने-पीने की चीजों के पास भी पहुंच जाती है, जिससे फूड प्वाइजनिंग और इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में छिपकलियों से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है। हालांकि, बाजार में छिपकलियों को भगाने के लिए कई तरह के केमिकल स्प्रे और रिपलेंट मिलते हैं, लेकिन ये महंगे होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं।
अगर मौसम बदलते ही आपके घर में छिपकलियों का डेरा जमना शुरू हो गया है और आप बिनी ज्यादा खर्च और किसी जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किए बिना दीवार पर चलने वाले इस जीव को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक आसान ट्रिक लेकर आए हैं। यह आसान होने के साथ-साथ सस्ती भी है, आइए यहां जानते हैं किस ट्रिक से छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाली ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले कपूर, रूई, एंटीसेप्टिक लिक्विड और सेफ्टी पिन की जरूरत होगी। जी हां, यहां सेफ्टी पिन का जिक्र सुनकर आपको अजीब लग सकता है। लेकिन, छिपकलियों को भगाने वाली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस ट्रिक में सेफ्टी पिन बहुत काम की चीज है। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से छिपकलियों को भगाने वाली ट्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
छिपकली की समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले एक न्यूजपेपर लें और उसमें कपूर की 3 से 4 गोलियां रखें। अब किसी भारी चीज की मदद से कपूर को बारीक पीसकर पाउडर तैयार कर लें। कपूर के पाउडर में एक ढक्कन के करीब एंटीसेप्टिक लिक्विड डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। कपूर और एंटीसेप्टिक लिक्विड के मिक्सचर में रूई के 3 से 4 टुकड़े डाल दें। जब रूई में लिक्विड अच्छी तरह से लग जाए तो अब इसे सेफ्टी में लगाएं।
इसे भी पढ़ें: छिपकलियों का घर से सफाया कर सकता है इस पक्षी का पंख, जरूर ट्राई करें ये तरीका
एक सेफ्टी पिन में कम से कम दो रुई के टुकड़े लगाएं। अब इन सेफ्टी पिन को घर के अलग-अलग कोनों में टांग दें। आप चाहें तो इन्हें कील पर भी लटका सकती हैं। कपूर और एंटीसेप्टिक लिक्विड में डूबी रूई घर से छिपकली की समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है। हालांकि, इस ट्रिक में केमिकल्स या जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, ऐसे में इसका असर बाजार में मिलने वाले स्प्रे या रिपलेंट से कम हो सकता है।
काली मिर्च: घर से छिपकली को भगाने में काली मिर्च भी मदद कर सकती है। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं बस काली मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें और इसे एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ मिक्स करके डाल दें। अब घर में जिस जगह छिपकली ज्यादा दिखाई देती है, वहां इस स्प्रे का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: बालकनी में लगा लें इस पीले फूल का पौधा, आस-पास भी नहीं भटकेगी छिपकली
पुदीना का स्प्रे: दरअसल, छिपकलियों को तेज महक नहीं पसंद होती है। यही वजह है कि कपूर और काली मिर्च की ट्रिक का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, अगर आपको काली मिर्च या कपूर की महक से समस्या है तो पुदीना का स्प्रे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि, पुदीना अन्य दो के मुकाबले ज्यादा सूदिंग होता है। ऐसे में पुदीना की पत्तियां लें और उसे पानी में कम से कम 24 घंटे के लिए डालकर रख दें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर घर के कोने-कोने में छिड़क दें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।