छिपकली नहीं आएगी कभी घर के अंदर, बस एक स्प्रे बनाकर छिड़क दें दीवारों पर

कमरे में छिपकली देखकर आपकी भी चीखें निकल जाती है, तो सबसे अच्छा उपाय हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस स्प्रे की मदद से छिपकली आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी। 

 
easy tips to get rid of lizards with naphthalene balls

छिपकली को देखकर कई लोगों की तो डर से चीख निकल जाती है। कुछ लोग उस कमरे में प्रवेश करने से भी बचते हैं जहां उन्हें छिपकली एक बार दिख जाती। हालांकि छिपकलियां अधिकतर आपको गर्मी के मौसम में ही दिखाई देंगी, लेकिन फिर भी लोगों को इनसे बहुत डर लगता है।

कई लोग तो ऐसे हैं जिन्हें गर्मी का मौसम इसलिए नहीं पसंद, क्योंकि इस मौसम में छिपकलियां आती है। अगर आपको भी छिपकली से डर लगता है, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा उपाय बताएंगे, जिससे आपके घर में छिपकली घुसेगी भी नहीं।

छिपकली को भगाने का सबसे आसान तरीका

hack to remove lizards from home

  • अगर इस समय आपने घर के बाथरूम, किचन और कमरे से छिपकली भगा दी है। लेकिन आपको डर लग रहा है कि यह फिर से आ जाएगी, तो आप इस नुस्खे को अपना सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक कपड़ा लेना है।
  • इसमें आप कपूर की 3 से 4 गोलियां डालें और इसे कूटें।
  • आपको कपूर का पाउडर तैयार करना है।
  • इसके बाद आप कपूर 1 ढक्कन डेटॉल का पानी लें।
  • और इसमें कपूर को मिला लें।
  • अब आप इसमें 3 से 4 ढक्कन पानी मिलाएं और मिश्रण को अच्छे से मिला लें।

इसे भी पढ़ें- Easy Tips: बिना मारे ही छिपकलियों को घर से छूमंतर कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे

  • इस मिश्रण को आप एक स्प्रे वाली बोतल में भर लें।
  • अब आपको इस पानी को उन जगहों पर स्प्रे करना है, जहां से छिपकलियां आती हैं।
  • इसे आप पर्दे के पीछे, खिड़की के बाहर किनारों पर, दीवारों पर ऊपर की तरफ, दरवाजों पर बाहर और अंदर की तरफ और घर में अलमारी और कोने वाली जगहों पर इसे स्प्रे कर सकती हैं।
  • छिपकली को कपूर और डेटॉल की खुशबू पसंद नहीं होती। इसलिए वह आपकी घर में दीवारों पर चलेगी नहीं।
  • इस स्प्रे को आप हर 2 दिन में दीवारों पर मार सकती हैं।
  • ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ दिनों में अगर इसकी महक दीवारों से चली जाएगी, तो छिपकली आपके घर में आ सकती है।
  • यह छिपकली भगाने का सबसे आसान तरीका है।

छिपकली को भगाने के लिए स्प्रे

easy hacks to remove lizards from home

  • इसके लिए आपको एक बर्तन लेना है।
  • इसमें आप कपूर के टुकड़े , लाल मिर्च पाउडर, आधा कटा हुआ प्याज उबाल लेना है।
  • जब पानी का रंग बदल जाए, तो इसे एक स्प्रे की बोतल में भर लें और दीवारों पर मार दें।
  • ध्यान रखें कि इस स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए आंखों को दूर रखें।
  • क्योंकि आपने इसमें मिर्च डाला है, यह आपकी आखों में जा सकता है।
  • बच्चों से यह स्प्रे दूर रखें।
  • आप इस स्प्रे का इस्तेमाल दूर ऊपर की तरफ दीवारों पर ही करें, ताकि बच्चों या आपका हाथ इस स्प्रे वाली पानी पर न लगें।
  • आप इसे बनाकर स्टोर करके रख सकती हैं। कुछ-कुछ दिनों में इसे मारती रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP