छिपकलियों से हैं परेशान, तो घर से भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके

छिपकली ऐसा insects है जो बारह महीने हमारे किचन, बेडरूम और बाथरूम में दिखाई देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको छिपकली भगाने के दो तरीके बताएंगे। 

 
smells that repel lizards

घरों में छिपकलियों के आतंक से हर कोई परेशान रहता है। किचन हो या बाथरूम हर कहीं छिपकली नजर आ ही जाएंगे। गर्मियों के बाद बारिश के दिनों से पहले जब छिपकली के अंडे फूटते हैं, तब भी बहुत से छिपकली घरों में दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में लोग इनसे परेशान होकर कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, ताकि छिपकलियों से छुटकारा मिल सके। लेकिन ये केमिकल घर के बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके दो घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे छिपकली आपके घर में दिखाई नहीं देंगे।

प्याज लहसुन से भगाएं छिपकली

what smell do lizards hate

जब हम रसोई में प्याज लहसुन का उपयोग करते हैं, तो उसके छिलके उतारकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप लहसुन प्याज के छिलकों से छिपकली भगा सकती हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बनाएं और उसके लिए आपको चाहिए लहसुन, प्याज का छिलका और मिर्च के डंठल। अब इन छिलकों को एक बाउल में 3 गिलास पानी डालकर 3-4 दिन के लिए रखें। पानी में आप एक-दो स्लाइस प्याज और लहसुन को काटकर मिला सकते हैं। 3-4 दिन बाद इस पानी को मिक्सर जार में डालें और उसमें फिर 2-3 स्लाइस प्याज और लहसुन डालकर पीस लें और छलनी से छान लें। अब पानी को स्प्रे बॉटल में भरें। आप इस पानी को उस जगहों पर छिड़के जहां छिपकली बहुत आते हैं। इसे हफ्ते में दो-तीन बार छिड़कते रहें ताकि इसकी गंध उन जगहों पर बरकरार रहे और छिपकली दोबारा दिखाई न दे।

नींबू, मिर्च और सिरका से भगाएं छिपकली

homemade spray for lizards

नींबू मिर्च और सिरका से स्प्रे बनाकर भी आपके घर से छिपकली को भगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 3-4 बड़ा चम्मच लाल तीखी मिर्च डालें उसमें डेढ़ गिलास पानी मिलाएं। अब इस पानी में आधा से एक कटोरी नींबू का रस और 4 बड़े चम्मच सिरका मिलाएं। अब इन सभी को मिक्स कर छलनी में छान लें ताकि स्प्रे बॉटल में कुछ भी फंसे नहीं। अब इसे मिक्स कर स्प्रे बॉटल में भरें और उसे उन जगहों पर छिड़के जहां ज्यादा छिपकली आते हैं। इस उपाय को आपके हफ्ते में 3-4 बार करना है ताकि नींबू और सिरके के गंध से छिपकली वापस न आए।

इसे भी पढ़ें: घर से कोसों दूर भागेंगे खटमल, बस अपनाएं ये कारगर उपाय

इन दो घरेलू नुस्खों से आपके घर से छिपकली भागेंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik and shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP