यदि सफाई न हो तो किचन में कॉकरोच और बिस्तर में खटमल का होना आम बात है। साफ सफाई पर खास ध्यान देने से ये दोनों ही कीड़े आपके घरों में दस्तक नहीं देते हैं। किचन की सफाई तो लगभग हर रोज होती है इसलिए कॉकरोच नहीं होते हैं। लेकिन हर रोज बिस्तर और बेड के अंदर के भाग की सफाई करना हर रोज संभव नहीं है। इसलिए खटमल अपना डेरा बिस्तर में बना लेते हैं। खटमल गंदगी तो फैलाते ही हैं साथ ही, रात में सोए रहने पर काट भी लेते हैं, इसलिए आज हम आपको खटमल भगाने के कुछ घरेलू तरीके बताएंगे।
बैग्स और फुटवियर के साथ में सिलिका जेल का छोटा पैकेट मिलता है। इसका उपयोग हम खटमल भगाने के लिए कर सकते हैं। सिलिका जेल के पैकेट को फाड़ कर इसे पीस लें और इसे उस जगह पर छिड़के जहां पर खटमल हैं। सिलका जैल की संपर्क में पालतु जानवर और बच्चे न आ पाए नहीं, तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। सिलिका जेल के बजाए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं।
रबिंग अल्कोहल का छिड़काव कर भी खटमल से राहत पा सकते हैं। रबिंग अल्कोहल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर उन क्षेत्रों में स्प्रे करें जहां खटमल हैं।
इसे भी पढ़ें: घर के दरवाजे और ड्राइंग रूम में भिनभिना रही हैं मक्खियां, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा
खुशबू ड्रायर शीट के स्मेल से खटमल दूर भागते हैं। दरअसल खटमलों को सुगंधित खुशबू (किचन को खुशबूदार बनाने के उपाय) जरा भी बर्दाश्त नहीं होती है। आप इसे उन जगहों पर लगाएं जहां सबसे ज्यादा खटमल हो। खटमल से छुटकारा पाने का बढ़िया तरीका है, जिससे आपको अच्छी महक भी आएगी और खटमल दूर भी भागेंगे।
मीठा सोडा जिसे बेकिंग सोडाभी कहा जाता है। यह न सिर्फ खाने को स्पंजी और फ्लफी बनाता है बल्कि खटमल भगाने के लिए भी बढ़िया उपाय है। खटमल जहां पर हैं वहां इनका छिड़काव करें, ये किसी भी चीज के नमी को सोखने में महीर हैं। इसलिए इसके छिड़काव से खटमल भागते हैं।
पाइरेथ्रिन, पायरथ्रोइड्स, पाइरोल्स, नियोनिकोटिनोइड्स, डेसिकेन्ट, बग बम और बेड बग पेट्रोल जैसे कुछ केमिकल हैं, जिसके इस्तेमाल से आप खटमल से छुटकारा पा सकते हैं, पर इसका उपयोग करते वक्त हाथ में ग्लव्स और मुंह में मास्क जरूर पहने। इन केमिकल को पालतू जानवरएवं बच्चों की पहुंच से दूर रखें। इन केमिकल का उपयोग उन्हीं स्थानों पर करें जहां खटमलों ने अपना डेरा जमाया हो।
इसे भी पढ़ें: एक कटोरी सर्फ से किचन की गंदी बदबू से पाएं छुटकारा
इन तरीकों से आप खटमल से राहत पा सकते हैं, यदि इससे भी खटमल से छुटकारा न मिले तो घर पर खटमल भगाने वाले एक्सपर्ट को बुलाएं और खटमलों का सफाया करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।