घर से कोसों दूर भागेंगे खटमल, बस अपनाएं ये कारगर उपाय  

अक्सर गंदगी और सफाई में कमी होने के कारण बैड बग या खटमल घरों में डेरा जमाने लगते हैं। ये अगर एक बार आपके घर में आ गए तो इन्हें भगा पाना मुश्किल होता है। इसलिए हम इन्हें भगाने के कुछ टिप्स लाए हैं। 

 
natural bed bug killer

यदि सफाई न हो तो किचन में कॉकरोच और बिस्तर में खटमल का होना आम बात है। साफ सफाई पर खास ध्यान देने से ये दोनों ही कीड़े आपके घरों में दस्तक नहीं देते हैं। किचन की सफाई तो लगभग हर रोज होती है इसलिए कॉकरोच नहीं होते हैं। लेकिन हर रोज बिस्तर और बेड के अंदर के भाग की सफाई करना हर रोज संभव नहीं है। इसलिए खटमल अपना डेरा बिस्तर में बना लेते हैं। खटमल गंदगी तो फैलाते ही हैं साथ ही, रात में सोए रहने पर काट भी लेते हैं, इसलिए आज हम आपको खटमल भगाने के कुछ घरेलू तरीके बताएंगे।

सिलिका जेल से भगाएं खटमल

home remedies for bed bug

बैग्स और फुटवियर के साथ में सिलिका जेल का छोटा पैकेट मिलता है। इसका उपयोग हम खटमल भगाने के लिए कर सकते हैं। सिलिका जेल के पैकेट को फाड़ कर इसे पीस लें और इसे उस जगह पर छिड़के जहां पर खटमल हैं। सिलका जैल की संपर्क में पालतु जानवर और बच्चे न आ पाए नहीं, तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। सिलिका जेल के बजाए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं।

रबिंग अल्कोहल

रबिंग अल्कोहल का छिड़काव कर भी खटमल से राहत पा सकते हैं। रबिंग अल्कोहल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर उन क्षेत्रों में स्प्रे करें जहां खटमल हैं।

इसे भी पढ़ें: घर के दरवाजे और ड्राइंग रूम में भिनभिना रही हैं मक्खियां, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

सुगंधित ड्रायर शीट के उपयोग से भागेंगे खटमल

how to get rid of bed bugs in one day

खुशबू ड्रायर शीट के स्मेल से खटमल दूर भागते हैं। दरअसल खटमलों को सुगंधित खुशबू (किचन को खुशबूदार बनाने के उपाय) जरा भी बर्दाश्त नहीं होती है। आप इसे उन जगहों पर लगाएं जहां सबसे ज्यादा खटमल हो। खटमल से छुटकारा पाने का बढ़िया तरीका है, जिससे आपको अच्छी महक भी आएगी और खटमल दूर भी भागेंगे।

मीठा सोडा से भगाएं खटमल

मीठा सोडा जिसे बेकिंग सोडाभी कहा जाता है। यह न सिर्फ खाने को स्पंजी और फ्लफी बनाता है बल्कि खटमल भगाने के लिए भी बढ़िया उपाय है। खटमल जहां पर हैं वहां इनका छिड़काव करें, ये किसी भी चीज के नमी को सोखने में महीर हैं। इसलिए इसके छिड़काव से खटमल भागते हैं।

इन केमिकल के इस्तेमाल से पाएं खटमल से छुटकारा

how to get rid of bed bugs permanently

पाइरेथ्रिन, पायरथ्रोइड्स, पाइरोल्स, नियोनिकोटिनोइड्स, डेसिकेन्ट, बग बम और बेड बग पेट्रोल जैसे कुछ केमिकल हैं, जिसके इस्तेमाल से आप खटमल से छुटकारा पा सकते हैं, पर इसका उपयोग करते वक्त हाथ में ग्लव्स और मुंह में मास्क जरूर पहने। इन केमिकल को पालतू जानवरएवं बच्चों की पहुंच से दूर रखें। इन केमिकल का उपयोग उन्हीं स्थानों पर करें जहां खटमलों ने अपना डेरा जमाया हो।

इसे भी पढ़ें: एक कटोरी सर्फ से किचन की गंदी बदबू से पाएं छुटकारा

इन तरीकों से आप खटमल से राहत पा सकते हैं, यदि इससे भी खटमल से छुटकारा न मिले तो घर पर खटमल भगाने वाले एक्सपर्ट को बुलाएं और खटमलों का सफाया करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP