बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में इस मौसम में घर की देखभाल और साफ सफाई की ज्यादा जरूरत पड़ती है। इस मौसम सबसे ज्यादा परेशान करने वाली कोई चीज है, तो वह है मक्खी। बहुत साफ सफाई करने के बावजूद भी घरों में मक्खियां भिनभिनाती हैं, ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार से महंगे स्प्रे और दवा लेते हैं। ये असरदार तो होते हैं लेकिन महंगे भी, जो हर किसी के लिए खरीद पाना संभव नहीं। ऐसे में हमारे बताए गए इन घरेलू उपायों को अपनाएं और मक्खियों से राहत पाएं।
सर्फ से भगाएं मक्खी
यह बहुत ही सरल और काम का नुस्खा है, जिसमें आपको करना कुछ नहीं है बस आधा बाल्टी पानी में 3-4 चम्मच कपड़ा धोने वाला सर्फ डालकर झाग बना लें। अब इस झाग को अलग-अलग थाली में निकालकर रखें। इन प्लेट में रखे झाग को घर के उन हिस्सों पर रखें जहां से मक्खियां आती है और ज्यादा भिनभिनाती है। इस तरीके से कुछ ही देर में मक्खियां झाग में बैठकर मर जाएंगी।
नीम, तेजपत्ता, कपूर और तेल से भगाएं मक्खियां
यह भी बहुत आसान है, लेकिन बारिश के दिनो में सूखी नीम की पत्ती मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। इस उपाय के लिए एक बड़ा सा दिया ले उसमें सूखी नीम की एक मुट्ठी पत्ती डालें, फिर उसमें तेजपत्ता और कर्पूर भी डालें। ऊपर से सरसों का तेल डालते हुए माचिस इसे जला दें। थोड़ी देर बाद आग बुझाकर धुएं को उन जगहों पर रखें। जहां मक्खियां भिनभिना रही हो।
इसे भी पढ़ें: किचन में आ रही है मक्खियां तो इन घरेलू नुस्खे से करें इनका सफाया
फिनायल से भगाएं मक्खियां
5-6 फिनाइल गोलीको लेकर चिकना पीस लें। अब इसे एक बर्तन में आधा बॉटल पानी डालकर उबलने के लिए रखें। पानी में पाउडर मिलाकर इसे तब तक मिक्स करें जब तक, पाउडर पानी में अच्छे से घुल न जाए। इसे ठंडा कर स्प्रे बोतल में भरकर घरों में छिड़काव करें। इसके गंध से मक्खियां दूर भागती है।
नींबू नमक के घोल से भगाएं मक्खियां
मक्खियों को खट्टा और नमकीन स्वाद बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। ऐसे में उन्हें भगाने के लिए नमक और नींबू का घोल बेहद कारगर हो सकता है। इस घोल को बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में आधा बोतल पानी लें और इसमें 2 चम्मच नमक और 1 नींबू के रसको अच्छे से निचोड़कर घोल बनालें। इसे मक्खियों वाले स्थान पर छिड़के।
इसे भी पढ़ें: घर में भिनभिनाती मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इन तरीकों से पाएं भिनभिनाते हुए मक्खियों से छिटकारा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों