herzindagi
home pest control for lizards

Lizard Control Hacks: रसोई घर से लेकर बेडरूम तक, हर जगह छिपकली ने मचा रखी उछल-कूद; 20 रुपये की चीज से मिल जाएगा छुटकारा

Chipkali Ko kaise door Bhagaye:घर के किसी कोने में अगर छिपकली दिख जाए, तो उधर से गुजरने में डर लगता है कि कहीं वह हमारे ऊपर न गिर जाए। खासकर अगर ये जीव बाथरूम की दीवार या टाइल्स पर दिख जाए, तो एक कोने में सहम के खड़े हो जाते हैं। पर बता दें कि आप इस डर से 20 रुपये में छुटकारा पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-03, 13:46 IST

20 Rupaye me kaise bhagaye Chipkali: गर्मी हो बरसात हो या फिर कोई और मौसम छिपकलियां तो मानो हर सीजन के लिए हमारे घर में चिपक कर बैठ जाती हैं। यकीनन आपके घर के किसी न किसी कमरे में ये जरूर घूमती-फिरती नजर आ जाती हैं। ये न केवल दिखने में अजीब लगती है बल्कि कुछ लोग इनसे इतना डरते हैं कि उस कमरे में जाने से कतराते हैं। कहीं ये बाथरूम में  नहाते या ब्रश करते वक्त दिख जाए, तो एक कोने में दीवार से चिपककर ऐसे खड़े हो जाते हैं मानों ग्लू से चिपका दिया गया हो। उन्हें दूर भगाने के लिए बाल्टी, डंडा और पानी, जो बगल में मौजूद होता है, उसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं अगर घर में छिपकलियों का आतंक ज्यादा होता है, तो केमिकल स्प्रे का छिड़काव करते हैं। कई बार इसकी वजह से अच्छा खासा पैसा भी खर्च हो जाता है। पर आप बता दें कि आप केवल 20 रुपये में छिपकली को बाथरूम हो या रसोई हर जगह से दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर सकती हैं।

छिपकली ने कर दिया नाक में दम, भगाने के लिए क्या करें?

How to get rid of lizards naturally

छिपकलियां अक्सर दरवाजे, खिड़कियां और रोशनदान के पास से घर में घुस आती हैं और फिर पूरे घर में अपने हिसाब से घूमती हुई नजर आती है। ये न सिर्फ देखने में डरावनी लगती है बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं। अगर आप इन्हें बिना मारे घर से भगाना चाहते हैं तो नीचे बताया गया उपाय अपना सकती हैं-

इसे भी पढ़ें- छिपकली और कॉकरोच ने कर दिया है परेशान? इस 1 सफेद चीज से करें दोनों का काम तमाम...सस्ते में निपट जाएगी बड़ी मुसीबत

छिपकली को दूर भगाने के लिए जरूरी सामान

  • टाटरी
  • एंटीसेप्टिक लिक्विड
  • स्प्रे बोतल
  • गर्म पानी

घोल बनाने का तरीका

DIY lizard repellent recipe

  • छिपकली को भगाने वाला घोल तैयार करने के लिए एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लें।
  • अब इसमें टाटरी पाउडर और एंटीसेप्टिक लिक्विड डालकर अच्छे से घोले।
  • अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर हिलाएं।

ऐसे करें घोल का इस्तेमाल

Affordable home pest control for lizards

तैयार किए गए घोल को बोतल में भरने के बाद उन जगहों पर स्प्रे करें जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं। टाटरी और एंटीसेप्टिक लिक्विड से आने वाली तेज स्मेल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आती है। इस घोल को कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करने से छिपकलियां धीरे-धीरे आपके घर से गायब हो जाएंगी और फिर वापस नहीं आएंगी।

इसे भी पढ़ें- बारिश में छिपकली के साथ-साथ उसके छोटे-छोटे बच्चे भी घर में गए हैं घुस? तो पोंछे की बाल्टी में मिलाएं ये चीजें और देखें कमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
छिपकली को बाथरूम से दूर करने के लिए क्या करें?
बाथरूम में अगर बार-बार छिपकली आ जाती है, तो आप टाटरी पाउडर में एंटीसेप्टिक लिक्विड मिलाकर बॉल बनाकर कोने पर रखें।
रसोई से छिपकली को दूर करने के लिए किस चीज का छिड़काव करें
रसोई से छिपकली को भगाने के लिए नींबू की पत्ती और टाटरी का घोल बनाकर छिड़कें। 
टॉयलेट सीट के पास छिपी छिपकली को कैसे निकालें बाहर?
टॉयलेट सीट के पास छिपी छिपकली को भगाने के लिए लहसुन और प्याज का रस डालें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।