घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के बावजूद भी घर में कई कॉकरोच दिखते हैं, जो पूरे घर में तबाही मचाए रखते हैं। ये घिनौने कीट घरों में बीमारियां लाते हैं, जिससे आपके घर का वातावरण दूषित हो सकता है। कॉकरोच अक्सर रसोई, बाथरूम या अंधेरे कोनों में छिपकर रातोंरात बिलबिला कर बाहर निकलते हैं। ऐसे में, घर के सभी लोग परेशान होकर महंगे पेस्ट कंट्रोल या केमिकल स्प्रे का सहारा लेते हैं, जो कि बच्चों व पालतू जानवरों के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। अगर आपके घर में भी कॉकरोचों का आतंक है और आप बिना किसी खर्च के बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावी तरीके से उनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको कुछ ऐसे देसी और आजमाए हुए ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपने घर में मौजूद सामान्य चीजों का इस्तेमाल करके अपना सकती हैं। ये नुस्खे इतने असरदार हैं कि कॉकरोच आपके घर से दुम दबाकर भागने पर मजबूर हो सकते हैं और आपको इसके लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। तो आइए कॉकरोचों को हमेशा के लिए भगाने के ये अचूक घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।
कॉकरोच को घर से भगाने के लिए कई घरेलू उपचार मौजूद हैं, लेकिन इन सब में प्याज, लहसुन और हरी मिर्च का मिश्रण एक बेहद प्रभावी और प्राकृतिक तरीका है। इन तीनों में ऐसे गुण होते हैं, जिनकी तेज गंध कॉकरोचों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वे इस गंध से दूर भागते हैं। दरअसल, प्याज में सल्फर युक्त यौगिक होते हैं जो एक तीखी गंध छोड़ते हैं। यह गंध कॉकरोचों के लिए असहनीय होती है। लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक होता है, जिसकी गंध भी बहुत तेज़ होती है। यह प्राकृतिक कीट-विकर्षक के रूप में काम करता है। वहीं, हरी मिर्च की तीखी गंध और जलन पैदा करने वाला प्रभाव कॉकरोचों को दूर रखने में मदद करता है। इन तीनों चाजों का मिश्रण एक शक्तिशाली और प्राकृतिक कीट-विकर्षक है, जो कॉकरोचों को आपके घर से दूर रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- किचन की अलमारियों में कॉकरोच की फौज ने जमा लिया है डेरा, ये 2 चीज डालते ही भागेंगे जान बचाकर
इसे भी पढ़ें- किचन कैबिनेट में दिख रहे हैं छोटे वाले कॉकरोच? यह 1 घोल जड़ से करेगा सफाया
इसे भी पढ़ें- कॉकरोचों ने घर में मचा रखा है आतंक? मात्र 10 रुपये के खर्च में बनने वाली इस पावरफुल सॉल्यूशन से दिखाएं बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।