Holi Quotes in Hindi: उठाकर हाथों में पिचकारी...खेले कान्हा संग राधा रानी...पानी के गुब्बारे और उड़े हवा में गुलाल...मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है और यहां हम अपने प्रियजनों से आसानी से बातचीत भी कर पाते हैं। वहीं इसके जरिये हम अपनों को ढेर सारा प्यार और त्योहारों पर मुबारकबाद भी दे सकते हैं।
होली का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर गुजिया के स्वाद के साथ हरे, पीले, नीले रंगों के साथ होली खेलते हैं और प्यार बांटते हैं। फाल्गुन माह में आने वाले इस त्योहार के बाद गर्मियां शुरू हो जाती है। त्योहारों पर अपनों से मिल पाना कई बार संभव नहीं हो पाता है, लेकिन इस मौके पर अपनों का भेजा हुआ एक संदेश ही चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर सकता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इस होली के मौके पर सोशल मीडिया के जरिये अपनों को प्यार भेजने के लिए कुछ शायरियां और शुभ संदेश-
होली शायरी (Holi Shayari 2024)
1. बरसाएंगे रंगों की फुहार,
आया है होली का त्योहार,
अब नहीं चलेगा कोई बहाना यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार..
हैप्पी होली!
2. मथुरा की खुशबू और गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध के साथ बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद और कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!इसे भी पढ़ें:Ramayan se jude Maryada Purushottam Ramji ke Vichar: रामलला के अयोध्या आने की खुशी में डूबा है पूरा संसार, अपने प्रियजनों को भेजें रामायण से लिए गए राम जी के ये विचार
3. प्यार के रंग से रंगी दुनिया सारी,
राधा रंग और कान्हा की पिचकारी
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं (Holi ki Hardik Shubhkamnaye)
4. गुलाल का रंग के साथ खुशियों की बहार
सूरज की किरणें और गुब्बारों की मार
चांद की चांदनी संग अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. होली आई है
खुशियों और अपनों का संग लाई है
दिलों में है प्यार की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
6. मन के शिकवे-गिले मिटाना है
रूठे यारों को मनाना है
आ गया है होली का त्योहार
मिलकर सबको गले से लगाना है
हैप्पी होली 2024
7. मीठी गुजिया के साथ आई रंगों की बहार,
आप सबको मुबारक को होली का त्योहार
हैप्पी होली
होली इंस्टाग्राम कैप्शन (Holi Instagram Captions in Hindi)
8. कान्हा संग सदेव है राधा का प्यार
होली के त्योहार पर आप सभी को ढेर सारा प्यार
हैप्पी होली!
9. पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल
फाल्गुन की बहार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली!
होली कोट्स इन हिंदी (Holi Quotes in Hindi)
11. उठाकर हाथों में पिचकारी,
खेले कान्हा संग राधा रानी
पानी के गुब्बारे और उड़े हवा में गुलाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
12. उड़े हवा में गुलाल और साथ है अपनों का प्यार
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो होली का त्योहार!इसे भी पढ़ें : श्रीकृष्ण से जुड़े इन वचारों को पढ़कर आपके प्रियजन का मन हो जाएगा प्रसन्न
13. गुजिया की मिठास और अपनों का प्यार
रंग-बिरंगे मिजाज के साथ चेहरे पर मुस्कान
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
14. होली में होता है प्यार और मस्ती की बहार
हवा में बिखरता है गुलाल और रंगों की फुहार
इस होली आपकी सारी मुराद हो पूरी
दिल से मुबारक आपको रंगों वाली होली
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों