Ramayan se jude Maryada Purushottam Ramji ke Vichar: रामलला के अयोध्या आने की खुशी में डूबा है पूरा संसार, अपने प्रियजनों को भेजें रामायण से लिए गए राम जी के ये विचार

Jai Shri Ram Ji Quotes In Hindi: श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी 2024 के दिन होने वाला है। इस मौके पर आप भी अपने करीबी जनों को भगवान श्री राम के विचारों के जरिये मैसेज भेज सकते हैं।

ram mandir ceremony quotes

Jai Shree Ram Quotes In Hindi: सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला की स्थापना होने जा रही है। बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी 2024 के दिन होने वाला है। जहां इस मौके पर पूरा देश खुशियां मनाने वाला है, वहीं हम और आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भी भेजने वाले हैं। (Lord Ram Quotes in Hindi)

Quotes on Shri Ram in Hindiआजकल सोशल मीडिया के जरिये हम अपने करीबी जनों को मैसेज भेजते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं रामायण से जुड़े मर्यादा पुरुषोतम रामजी के अनमोल विचार जिन्हें आप मैसेज के जरिये भेज सकती हैं। (Ram Mandir Quotes in Hindi)

रामायण से जुड़े मर्यादा पुरुषोतम रामजी के अनमोल विचार (Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi)

1. नस-नस में वसते श्री राम,

खून की बूंद-बूंद में बसते राम।

थल-चर नीर समीर में है राम,

आकाश पाताल में व्याप्त हैं राम।

राम राम राम जय श्री राम,

जय जय जय प्रभु श्री राम।

lord rama quotes in hindi

2. बिना पानी के बादलों के गरजने से बरसात नहीं होती।

सच्चे वीर और बलवान फालतू में नहीं दहाड़ थे, वे युद्ध में अपना शौर्य दिखाते हैं।

रामायण से लिए गए राम जी के अनमोल विचार (Maryada Purushottam ke Vichar)

3. ना खर्चा लगता है ना पैसा लगता है

राम राम बोलिए अच्छा लगता है

जय श्री राम।

इसे भी पढ़ें :श्रीकृष्ण से जुड़े इन वचारों को पढ़कर आपके प्रियजन का मन हो जाएगा प्रसन्न

4. जिनका नाम राम है

अयोध्या उनका धाम है

ऐसे रघुवीर को

बारंबार प्रणाम है।shri ram ke vichar in hindi

5. मन राम का मंदिर है

यहां उसे विराजे रखना

पाप का कोई भाग न होगा

बस राम को थामे रखना।

जय श्री राम स्टेटस इन हिंदी (Jai Shree Ram Status in Hindi)

6. खुद पर बड़ा विश्वास हो

श्री राम की आस हो

आ जाए फिर कोई संकट

उसका समूल नाश हो।ayodhya ram mandir quotes in hindi

7. राम राष्ट्र की संस्कृति है

राम राष्ट्र का प्राण है

राम के मंदिर का मतलब

भारत का नवनिर्माण है।

जय श्री राम मैसेज इन हिंदी (Jai Shree Ram Message in Hindi)

8. जीवन मौत तक जाती है

मौत भी श्री राम के चरणों में आकर झुक जाती है।

राम जी के विचार (Ram Ji Quotes In Hindi)

9. पवित्रता स्त्री के आंसू धरती पर बेकार नहीं गिरते

वे उनका विनाश करते हैं

जिनके कारण वश वे आंखों से बाहर निकले।ram sita quotes in hindi

10. मन में जिनके राम बसते हैं

उनके बिगड़े काम बनते हैं।

भगवान राम के अनमोल वचन (Bhagwan Ram ke Anmol Vachan)

11. उदास ना होना कुंठित ना होना

मन को टूटने ना देना ही सुख और समृद्धि का आधार है।

इसे भी पढ़ें : किसी शुभ मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

12. श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया। (Ayodhya Ram Mandir Quotes In Hindi)ram mandir quotes in hindi

13. दिखावे की मोहब्बत से

दूर रहता हूं

इसलिए में श्री राम की भक्ति

में चूर रहता हूं

14. श्री राम दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,

मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

अगर आपको रामायण से जुड़े मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के अनमोल विचार पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP