herzindagi
happy janmashtami  wishes

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये कोट्स और संदेश

अगर आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को संदेश भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2021-08-30, 08:17 IST

भाद्र मास में भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में जन्म लिया था। इसी कारण इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है और उनके जन्म स्थान में भगवान कृष्ण का यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। मथुरा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन झांकियां निकलती हैं। लड्डू गोपाल को सजाया और झूले पर झूलाया जाता है। कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है और कहीं-कहीं दही हांडी का विशेष कार्यक्रम किया जाता है।

इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। अन्य सभी पर्वों की तरह इस खास मौके पर भी लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश, GIF आदि भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।

1. यशोदा के कृष्णा को, राधे के श्याम को

ग्वालों के कान्हा को,

गोपियों के माखन चोर को

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

janmashtami wishes

3. पलके झुके और नमन हो जाए

मस्तक झुके और वंदन हो जाए

ऐसी नजर कहां से लाऊं मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और

आपके दर्शन हो जाएं

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

sri kirshna janmashtami wishes

5. कण-कण में वो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाए रास

देवकी-यशोदा जिनकी मैया

ऐसे हमारे किशन कन्हैया

जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां

happy janmashtami wishes

7. जन्माष्टमी के इस अवसर पर,

हम ये कामना करते हैं

कि श्रीकृष्ण की कृपा आप पर

और आपके पूरे परिवार पर

हमेशा बनी रहे!

शुभ जन्माष्टमी

इसे भी पढ़ें :Janmashtami 2020: जन्‍माष्‍टमी पर कान्हा को क्यों चढ़ाया जाता है 56 भोग, जानिए इसकी रोचक कहानी

happy krishna janmashtami wishes

9. मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर

वो नंदलाला गोपाला है,

बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाले,

मुरली मनोहर आने वाला है।

हैप्पी जन्माष्टमी

इसे भी पढ़ें :विश्व में एकमात्र ऐसा मंदिर जहां भगवान कृष्ण के साथ-साथ पूजे जाते हैं सुदामा

10. कन्हैया की महिमा,

कन्हैया का प्यार

कन्हैया में श्रद्धा

कन्हैया से संसार

मुबारक हो आपको

जन्माष्टमी का त्योहार

बोलो राधे-राधे।

janmashtami wishes to share

12. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल

वृंदावन की मिट्टी और मथुरा का प्यार

हैप्पी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

अब आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। आपको हमारी ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां। उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, ipinimg, happystatus & trueshayari

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।