विश्व में एकमात्र ऐसा मंदिर जहां भगवान कृष्ण के साथ-साथ पूजे जाते हैं सुदामा

इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियां हैं, यहां भगवान कृष्ण की पूजा सुदामा के साथ की जाती है। मतलब इस मंदिर में भगवान कृष्ण को राधा के साथ नहीं बल्कि सुदामा के साथ पूजा जाता है।

narayan dham Ujjain

इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियां हैं, यहां भगवान कृष्ण की पूजा सुदामा के साथ की जाती है। मतलब इस मंदिर में भगवान कृष्ण को राधा के साथ नहीं बल्कि सुदामा के साथ पूजा जाता है। जन्माष्टमी है और ऐसे में ये मंदिर फूलों से सज जाता है और यहां दर्शन करने के लिए हजारों मीलों से लोग आते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर की रौनक देखने वाली होती है। सबसे ज्यादा प्रसिद्धी इसलिए ही है क्योंकि ये अपनी तरह का अनूठा मंदिर है।

ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण-सुदामा की दोस्ती उज्जैन में ही हुई थी। यहां से 31 किलोमीटर महिदपुर तहसील में नारायणधाम मंदिर स्थित है, यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां कृष्ण के साथ सुदामा मौजूद है।

इसे जरूर पढ़ें- जा रही हैं श्रीक़ृष्ण की द्वारका नगरी तो इस आइलैंड को जरूर देखें

narayan dham Ujjain

सुदामा ने खाएं थे भगवान कृष्ण से छिपाकर चने

यहां आपको बता दें कि नारायणधाम मंदिर कृष्ण और सुदामा की बालसखा को समर्पित है। यहां पर सुदामा ने कृष्ण से छिपाकर चने खाए थे जिस पर गुरू मां ने इन्हें दरिद्रता का श्राप दे दिया था। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।

narayan dham Ujjain

शास्त्रों के अनुसार एक दिन गुरू माता ने श्रीकृष्ण और सुदामा को लकड़ियां लाने के लिए भेजा। आश्रम लौटते समय तेज बारिश शुरू हो गई और श्रीकृष्ण-सुदामा ने एक स्थान पर रुक कर आराम किया।

ऐसी मान्यता है कि नारायण धाम वही स्थान है जहां भगवान कृष्ण और सुदामा बारिश से बचने के लिए रुके थे।

इसे जरूर पढ़ें- यहां भगवान कृष्ण के साथ राधा नहीं रुक्मिणी की होती है पूजा

narayan dham Ujjain

भगवानकृष्ण और सुदामा की मित्रता का सबूत हैं पेड़

भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रमाण नारायण धाम मंदिर में स्थित पेड़ों के रूप में आज भी देखा जा सकता है। इस मंदिर में दोनों ओर स्थित हरे-भरे पेड़ों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये पेड़ उन्हीं लकड़ियों के फले-फूले हैं जो श्रीकृष्ण व सुदामा ने एकत्रित की थी। इस मंदिर में आने का अपना अलग महत्व रहेगा। यहां आकर आप बोर नहीं होंगे और उज्जैन ट्रिप से थोड़ा सा समय निकाल कर यहां घूमा जा सकता है। क्योंकि यहां शांति रहती है इसलिए कई लोगों को ये जगह बहुत पसंद आ सकती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP