Janmashtami 2019: राशि के अनुसार इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार

जन्‍माष्‍टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार अपनी राशि के अनुसार करेंगी तो आपकी लाइफ खुशियों से भर जाएगी। 

janmashtami  date in india

24 अगस्त को देश भर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी ने इस त्योहार को मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जन्माष्टमी के दिन आपको भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार अपनी राशि के अनुसार किस तरह से करना चाहिए और आपको राशि के अनुसार भगवान कृष्ण को भोग में क्या चढ़ाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: जन्माष्टमी के दिन इन 5 मंत्रों के उच्चारण से करें कान्हा को खुश

janmashtami  how to dressup lord krishna according to your sun sign

मेष

इस राशि के लोगों को लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए लाल रंग के वस्त्रों को चुनना चाहिए। लाल रंग के वस्त्रों के साथ-साथ आपको लड्डू गोपाल को लाल रंग का मुकुट और ज्वेलरी भी पहनानी चाहिए। जन्माष्टिमी के दिन आपको लड्डू गोपाल को मिश्री का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: जन्‍माष्‍टमी पर लड्डू गोपाल को चढ़ाएं ये 5 प्रसाद तो पूरी होगी सारी मनोकामनाएं

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों को लड्डू गोपाल को चांदी के वर्क से सजाना संवारना चाहिए। आपको इसके अलावा चंदन से लड्डू गोपाल को टीका लगाना चाहिए। प्रसाद के तौर पर आपको लड्डू गोपाल का सबसे पसंदीदा मक्खन लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।जा रही हैं श्रीक़ृष्ण की द्वारका नगरी तो इस आइलैंड को जरूर देखें

janmashtami  images

मिथुन

अगर आपकी राशि मिथुन है तो आपको लड्डू गोपला को लहरिया प्रिंट वाली पोशाक पहनानी चाहिए और साथ ही उन्हें लहरिया कपड़े का बना मुकुट पहनाना चाहिए। इतना ही नहीं आपको चंदन से भगवान कृष्ण का श्रृंगार करना चाहिए और प्रसाद में दही चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आप जिस भी प्रोफेशन में हैं वहां आपकी तरक्की होगी।इस नगरी में होते हैं भगवान कृष्‍ण के अनोखे दर्शन

कर्क

आपको जन्माष्टमी के दिन नंदलाल को सफेद वस्त्र पहनाने चाहिए और दूध वह केसर का भोग लगाना चाहिए। जिन्हें संतान नहीं है उनहें ऐसा करनेसे संतान की प्राप्ती हो जाएगी।

janmashtami  date in india calendar

सिंह

अगर आपकी राशि सिंह है तो आपको कान्हा का श्रृंगार पिंक कलर के वस्त्रों और आभूषणों से करना चाहिए। आपको लड्डू गोपाल को अष्टगंध का तिलक लगाना चाहिए और प्रसान में मक्खन और मिश्री चढ़ाना चहिए। यदि आप ऐसा करेंगी तो आपको समाज में बहुत सम्मान मिलेगा।जन्‍माष्‍टमी पर जा रही हैं वृंदावन तो इन बातों का रखें ध्‍यान

कन्या

कन्या राशि के जातकों को लड्डू गोपाल को जन्माष्टमी के दिन ग्रीन कलर के वस्त्र पहनाने चाहिए। आपको श्रृंगार भी हरे रंग को आभूषणों से करना चाहिए और मावे का भोग लगाना चाहिए।

shri krishna janmashtami  date,

तुला

तुला राशि के जातकों पर लड्डू गोपाल की कृपा तब बरसेगी जब वह उनका श्रृंगार केसरिया रंग के वस्त्रों से करेंगे। साथ ही आपको कान्हा को घी का भोग लगाना चाहिए। इससे आपको ढेर सारी खुशियां मिलेंगी।

वृश्चिक

आपको लाल वस्त्रों से नंदलाल का श्रृंगार करना चाहिए। आप प्रसाद में नंद गोपाल को दूध से बनी मिठाई चढ़ा सकती है। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपको भगवान कृष्ण का आर्शीवाद मिलेगा।

janmashtami  in mathura

धनु

धनु राशि के लोगों को इस जन्माष्टमी नंदलाल का श्रृंगार पीले वस्त्रों से करना चाहिए। आपको उन्हें मैंचिंग ज्वेलरी भी पहनानी चाहिए और भोग भी पीले रंग की मीठी वस्तु का ही लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी ।

मकर

अगर आपकी राशि मकर है तो आपको मल्टी कलर वाली ड्रेस कान्हा को पहनानी चाहिए और उनका श्रृंगार भी मिश्रित रंगों वाले आभूषणों से करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सारी मन्नतें पूरी हो जाएंगी।

janmashtami  date in india calendar

कुंभ

कुंभ राशि वाले जातकों को मुरली मनोहर को नीलें रंग के कपड़े पहनाने चाहिए और आपको मोर पंख से श्री कृष्ण का श्रृंगार करना चाहिए। भोग के लिए आपको आटे से बनी मिठाई चढ़ानी चाहिए।

मीन

मीन राशि वालों को कन्हा का श्रृंगार पीतांबर रंग के वस्त्रों से करना चाहिए और उन्हें पीले रंग के कुंडल पहनाने चाहिए। आपको भोग में केसर की बर्फी चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियां आ जाएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP