पिछले 6-7 महीनों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कारण दुनिया की इकोनॉमी को बहुत फायदा हुआ है। हां, 5 हजार करोड़ खर्च करने पर दुनिया की अर्थव्यवस्था कैसी होगी और कितने लोगों को रोजगार मिला होगा वो तो आप सोच ही सकते हैं। इस शादी में क्या-क्या खास हुआ है उसके बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। राधिका की एंट्री के लिए जियो एनएमएसीसी में बाकायदा नकली नदी बनी जिस पर हंस की सवारी की गई।
इस इवेंट की प्लानिंग के लिए बहुत सारी चीजें हुई थीं। इतनी कि शायद लोग अब गिनती भूल चुके हैं। कई लोग इस शादी की तारीफ कर रहे हैं, कई अचंभा कर रहे हैं और कई बुराई कर रहे हैं, लेकिन सच तो यही है कि इसकी बात सभी कर रहे हैं।
अंबानी शादी से जुड़ी कोई ना कोई डिटेल आपको मिल ही रही होगी, लेकिन कुछ ऐसी छुपी हुई बातें भी हैं जिनके बारे में शायद आपको ना पता हो। चलिए हम भी इस शादी से जुड़ी कुछ डिटेल्स आपको बता देते हैं।
आप दो-चार करोड़ ऊपर-नीचे कर लीजिए, लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान पहने गए सोना, चांदी, हीरा, मोती की कीमत 5000 करोड़ के लगभग पहुंच ही गई होगी। अनंत अंबानी ने अपनी शादी के सभी आउटफिट्स में अलग-अलग ब्रोच पहने थे। हाथी वाले हीरे जड़े ब्रोच की कीमत 14 करोड़ थी, ऐसे ही शेर-चीते, कृष्णा आदि के ब्रोच मिलाकर 100 करोड़ के लगभग पहुंच ही गए होंगे। नीता अंबानी की ज्वेलरी की गिनती तो हमें करनी भी नहीं चाहिए। प्री-वेडिंग फंक्शन में उन्होंने जो हार पहना था उसकी कीमत 400 से 500 करोड़ थी। ऐसे ही नीता, श्लोका, राधिका और ईशा अंबानी के गहने मिलाकर कीमत कुछ 2000 से 3000 करोड़ पहुंच ही गई होगी।
इसे जरूर पढ़ें- Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: शादी के अटूट बंधन में बंधे अनंत और राधिका, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो
इतना ही नहीं, अनंत अंबानी को महंगी घड़ियों का शौक है। अनंत अंबानी की एक घड़ी की कीमत 89 करोड़ थी और एक की 64 करोड़। ऐसे ही अनंत अंबानी ने हर दिन नई घड़ी पहनी है।
अब आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अंबानी वेडिंग में कितनी महंगी चीजें थीं।
शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और कई सेलेब्स को अनंत अंबानी ने लग्जरी घड़ियां गिफ्ट की हैं। इनकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है।
इनके अलावा, कई सेलेब्स को डिजाइनर लूई विटां बैग्स, कुछ को सोने की चेन, कुछ को डिजाइनर फुटवियर मिले हैं। सभी सेलेब्स को कुछ ना कुछ मिला है।
हर गेस्ट को अलग QR कोड दिया गया था जो उनके मोबाइल फोन में भेजा गया था। हर गेस्ट के पास अलग रंग का रिस्ट बैंड था जो उन्हें अलग एक्सेस जोन्स में भेजने के लिए दिया गया था। एक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद थी जो गेस्ट्स की सेफ्टी के लिए जरूरी थी।
जिस जगह यह शादी होनी थी यानी एनएमएसीसी के आस-पास के एरिया को दो दिन पहले से बंद कर दिया गया था। वहां सिर्फ ऑथोराइज्ड कार ही जा सकती थीं।
सिक्योरिटी चेक भी मल्टीलेवल था और रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 3000 सिक्योरिटी पर्सनल उपलब्ध थे।
अंतरराष्ट्रीय सेलेब्स को अंबानी फैमिली ने जितना पेमेंट किया है उतने में एक अच्छी खासी सोसाइटी खरीदी जा सकती थी। जस्टिन बीबर को राधिका और अनंत के संगीत में परफॉर्म करने के लिए 83 करोड़ रुपये दिए गए थे। उन्हें मुंबई लाने के लिए अंबानी का प्राइवेट जेट और कार हाजिर थे।
प्री-वेडिंग के मामले में रिहाना ने जामनगर में परफॉर्मेंस के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे। शकीरा ने जब क्रूज में परफॉर्मेंस दिया था तब उनका पे-चेक भी कुछ ऐसा ही था। रेमा और लुई फॉन्जी ने 25-25 करोड़ रुपये लिए थे। इस तरह से देखें, तो अंबानी फैमिली ने 250 करोड़ के आस-पास सिर्फ परफॉर्मेंस में ही खर्च कर दिए। इसके साथ, सेलेब्स को इंडिया बुलाने और उनके रहने का खर्च अलग।
इसे जरूर पढ़ें- Anant-Radhika Reception: अनंत-राधिका अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म जगत से लेकर खिलाड़ियों तक शामिल हुए ये सितारे
आपको शायद इसके बारे में पता ना हो, लेकिन अंबानी फैमिली ने इस शादी के लिए जितना खर्च किया है वह उनकी कुल पूंजी का सिर्फ 0.5% ही है। एक रेडिट पोस्ट के हिसाब से अगर अंबानी फैमिली अपनी पूंजी में से हर रोज 3 करोड़ रुपये खर्च करे, तो भी उन्हें 974 साल लगेंगे पूरी पूंजी खर्च करने के लिए।
अनंत अंबानी की शादी में फूलों की सजावट कुछ इस तरह से की गई थी जिससे फूलों से ही वनतारा का पूरा का पूरा सेटअप बनाया गया था। अनंत अंबानी को जानवरों से खास लगाव है और इसलिए उनकी शादी में जानवरों और जंगल की थीम का खास महत्व था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।