अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में काफी दिनों से चल रही थीं और 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे ले लिए। अगर इस शादी को ऐतिहासिक शादी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वास्तव में न जाने कितनी रस्मों को निभाते हुए और कई मेहमानों के सामने अनंत और राधिका ने सात फेरे लिए।
शादी की तस्वीरें और वीडियो भी अब तेजी से सामने आ रही हैं। अगर राधिका दुल्हन के जोड़े में राजकुमारी लग रही हैं तो अनंत भी किसी राजकुमार सेकम नहीं नजर आए। इनकी शादी गुजराती रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई और सभी मेहमानों ने शादी का पूरा मजा उठाया।
जहां अनंत की बारात के साथ जमकर डांस हुआ, वहीं पारंपरिक बोट में दुल्हन राधिका की एंट्री वकाई काबिले तारीफ थी। शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी एक झलक।
अनंत और राधिका की शादी की पहली तस्वीर
जहां लोग एक तरफ लंबे समय से अनंत-राधिका की शादी का इंतजार कर रहे थे वहीं सबको इस क्यूट कपल के वेडिंग लुक का भी बेशब्री से इंतजार था। ऐसे में जब शादी की पहली तस्वीर सामने आए आईतो वास्तव में नजरें दुल्हन और दूल्हे पर टिकी रह गईं। खूबसूरत राधिका ने स्टाइल वाला पानेतर लहंगा पहना था और वो इस आउटफिट में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं अनंत भी गुजराती शेरवानी में राजकुमार की तरह नजर आए।
View this post on Instagram
शादी के पहले हुआ मेहंदी समारोह
शादी की रस्मों के बीच 11 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का मेहंदी समारोह था। जिसमें घर के सभी रिश्तेदारों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी नजर आए थे। हालांकि, इस फंक्शन में सेलिब्रिटीज को मात देते हुए अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। इस फंक्शन में उनके लुक को देख सभी की नजरें उन पर अटकी रह गई थीं।
View this post on Instagram
हल्दी की रस्म में राधिका दिखीं बेहद खूबसूरत
मेहंदी से पहले 8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी हुई थी और उसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। जहां हल्दी सेरेमनी में नीता अंबानी ने पारंपरिक हैदराबादी परिधान पहना हुआ था तो वहीं, बहू राधिका ने पीले रंग का बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ असली फूलों वाली चुन्नी कैरी की हुई थी। वहीं, अनंत येलो एंड वाइट कलर के कुर्ता-पजामे में नजर आए।
View this post on Instagram
5 जुलाई को राधिका और अनंत के वेडिंग संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अपनी संगीत सेरेमनी में अनंत जहां ब्लैक कुर्ते पर गोल्डन वर्क वाले बंद गले के सूट में नजर आए तो वहीं राधिका मर्चेंट बहुत ही खूबसूरत ऑफशोल्डर ब्लाउज के साथ गोल्डन वर्क वाले लहंगे में दिखाई दीं। अनंत-राधिका के संगीत में बॉलीवुड के उद्योग जगत के भी कई नामी लोग दिखाई दिए।
4 जुलाई को अंबानी परिवार की तरफ से गरबा नाइट आर्गेनाइज की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कोकिलाबेन अंबानी ने खासतौर पर इस नाइट का आयोजन करवाया था। गरबा नाइट में पूरा अंबानी परिवार गुजराती गानों पर थिरकता नजर आया। राधिका मर्चेंट गरबा नाइट में पर्पल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गुजराती गानों की धुन पर सभी खुशी के रंग में रंगे नजर आए थे।
शादी के अगले दिन यानी 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि अंबानी परिवार के छोटे बेटे के इस भव्य विवाह जैसा विवाह पहले न कभी सुना होगा और न ही देखा होगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit: pallav paliwal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों