Anant-Radhika Garba Night: शादी से पहले गरबा नाइट में मची धूम, गुजराती गानों पर थिरका अंबानी परिवार

 

अंबानी परिवार में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग रस्में चल रही हैं। कल गरबा नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें पूरा परिवार काफी खुश नजर आया। 

Anant Radhika Garba Night

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट जल्द की शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी इन दिनों 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है। शादी से पहले 2 जुलाई को अंबानी परिवार की ओर से गरीब जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया। 'मामेरू' रस्म से शादी से पहले की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है और अब कल गरबा नाइट आर्गेनाइज की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कोकिलाबेन अंबानी ने खासतौर पर इस नाइट का आयोजन करवाया था। गरबा नाइट में पूरा अंबानी परिवार गुजराती गानों पर थिरकता नजर आया। अंबानी फैन पेज ने सोशल मीडिया पर फंक्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

अंबानी परिवार ने आयोजित की गरबा नाइट

अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है। मामेरू रस्म के साथ अनंत और राधिका की शादी का जश्न बुधवार से एंटीलिया में शुरू हो चुका है। कल गरबा नाइट का आयोजन किया गया। इस आयोजन की कुछ तस्वीरें अंबानी फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। राधिका मर्चेंट गरबा नाइट में पर्पल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गुजराती गानों की धुन पर सभी खुशी के रंग में रंगे नजर आए। गरबा नाइट का गुजराती शादियों में काफी महत्व होता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गरबा नाइट का वीडियो

गरबा नाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म 'लवयात्री' के गाने चोगाड़ा तारा...पर सभी डांस करते नजर आ रहे हैं। फंक्शन की वाइब काफी खास है।

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी होगी। इसके बाद 14 जुलाई को एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इसमें देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

संगीत नाइट में परफॉर्म करेंगे जस्टिन बीबर

खबरों के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की संगीत नाइट पर मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं। वह इंडिया आ चुके हैं और अंबानी परिवार की संगीत नाइट में धूम मचाने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: 'मामेरू' रस्म से शुरू हुई शादी की तैयारियां, खास तरीके से किया गया मेहमानों का स्वागतअगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram/Ambani Update

यह भी पढ़ें- Bride Radhika Merchant: मामेरु रस्म के लिए गुजराती लुक में नजर आईं अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया राधिका, जानें इस आउटफिट की खासियत

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP