पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर दुनियाभर में अपनी आवाज और सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं। मशहूर कनेडियाई पॉप सिंगर की उम्र महज 30 साल है। इस उम्र में जहां लोग अपनी लाइफ को सिक्योर करने के बारे में सोचते हैं। उस उम्र में बीबर की गायकी का जादू पूरी दुनिया में चलता है। इंडिया में अंग्रेजी गाने का क्रेज जस्टिन बीबर के गाने बेबी से बढ़ा। सिंगर न सिर्फ बेहतरीन गायक है बल्कि वह बेहद ही लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको सिंगर की नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन आलीशान हवेली के मालिक हैं जस्टिन बीबर
View this post on Instagram
जस्टिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अक्सर अपनी वाइफ के साथ घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। बीबर बेहद आलीशान बंगले में रहते हैं। कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स पर मौजूद सिंगर के बंगले की कीमत अनुमानित 200 करोड़ रुपये के आस-पास है। इस हवेली को बीबर ने अपनी पत्नी हैली बीबर से शादी के 18 महीने के बाद खरीदा था। 2.5 एकड़ के एरिया में फैले इस घर में 7 बेडरुम, जिम,थिएटर और बहुत सारी चीजें मौजूद है। वहीं घर के बाहर एक बड़ा स्विमिंग पुल और प्ले ग्राउंड बना हुआ है। इसके अलावा जस्टिन बीबर का लॉस एंजिल्स में खूबसूरत मेंशन है, जिसके लिए वह हर माह 24 लाख रुपये रेंट देते हैं। इस जगह पर नाइट क्लब से लेकर मूवी थियटर बना है।
सिंगर के पास कार का बेहतरीन कलेक्शन
View this post on Instagram
जस्टिन बीबर के पास दुनिया की महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है। अगर बात करें कार कलेक्शन की तो इसमें बुगाटी वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये वहीं 7 करोड़ की रोल्स रॉयस रेथ, लगभग 3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज, ऑडी और फरारी एफ 430 शामिल है।
जस्टिन बीबर की इनकम का सोर्स
View this post on Instagram
जस्टिन बीबर की इनकम का मेन सोर्स कॉन्सर्ट है। फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार पहले वर्ल्ड टूर से जस्टिन बीबर ने 400 करोड़, दूसरे वर्ल्ड टूर से 582 करोड़ की कमाई की थी। वहीं साल 2016-17 के वर्ल्ड टूर से सिंगर ने 2 हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ग्रैमी अवॉर्ड से किए गए थे सम्मानित
View this post on Instagram
20 साल की उम्र में जस्टिन को ग्रैमी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। सिंगर चार हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक है। वह कॉन्सर्ट और सिंगिंग की मदद से साल का लगभग 5000 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- नुसरत फतेह अली खान का नया एल्बम 'लॉस्ट' जल्द होने वाला है लॉन्च
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों