Grammy Awards 2024: ये पल न सिर्फ भारतीय कलाकार के लिए खुशी और जश्न का माहौल है बल्कि पूरे देशवासियों के लिए ये पल सम्मान भरा हो सकता है। असल में भारत के चार सुपर स्टार सिंगर ने 66वें ग्रैमी अवॉर्ड 2024, जिसका आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया गया है। ग्रैमी अवॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है, जो गायक शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन और सेल्वागणेश विनायकराव के साथ गणेश राजगोपालन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है।
तबला वादक जाकिर हुसैन ने शानदार बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अपना दूसरा अवॉर्ड अपने नाम किया है। आइए जानते हैं, क्या होता है ग्रैमी अवार्ड और जीतने वाले को इनाम की कितनी राशि मिलती है और किस तरह से इसमें हर साल अवॉर्ड देने के लिए नामित किया जाता है।
SHAKTI wins a #GRAMMYs#GRAMMYs2024 !!! Through this album 4 brilliant Indian musicians win Grammys!! Just amazing. India is shining in every direction. Shankar Mahadevan, Selvaganesh Vinayakram, Ganesh Rajagopalan, Ustad Zakhir Hussain. Ustad Zakhir Hussain won a second Grammy… pic.twitter.com/dJDUT6vRso
— Ricky Kej (@rickykej) February 4, 2024
ग्रैमी अवॉर्ड म्यूजिक इंडस्ट्री में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं। उन्हें रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा दिया जाता है, जो अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है। ग्रैमी अवॉर्ड में दुनिया भर के म्यूजिशियन्स बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसे म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़े अवार्ड में से एक माना जाता है।
ग्रैमी पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज (NARAS) या लैटिन एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों की एक श्रृंखला है। NARAS मतदान सदस्य प्रत्येक पुरस्कार के लिए पांच नामांकित व्यक्तियों का चयन करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवार्ड में दिखा भारत का जलवा, शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के साथ इन लोगों का परचम रहा बुलंद
ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है। अलग-अलग शैलियों में संगीतकारों को सम्मानित किया जाता है, जैसे कि पॉप, रॉक, कंट्री, जैज, हिप हॉप, आर बी और शास्त्रीय संगीत। जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है।
पहला ग्रैमी पुरस्कार समारोह 1959 में लॉस एंजेलिस में आयोजित किया गया था और 28 पुरस्कार प्रदान किए गए थे। ग्रैमी अवॉर्ड हासिल करने वालों में एला फिट्जगेराल्ड, फ्रैंक सिनात्रा और किंग्स्टन ट्रायो शामिल थे।
1959 में पहले ग्रैमी पुरस्कार समारोह के बाद से, विजेताओं को प्रस्तुत की जाने वाली प्रतिमा एक सोना चढ़ाया हुआ ग्रामोफोन है, जिसे फोनोग्राफ या रिकॉर्ड प्लेयर के रूप में भी जाना जाता है। ग्रैमी नाम ग्रामोफोन और संगीत उद्योग पर इसके क्रांतिकारी प्रभाव के लिए एक श्रद्धांजलि है।
ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने का बना एक मूर्ति होती है। इसके अलावा, जीतना उनके करियर और बिक्री को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जिससे अंततः अधिक कमाई हो सकती है। विजेताओं को बैग के अंदर परफ्यूम से लेकर स्पा और रेस्तरां कूपन तक कुछ भी हो सकता है। ग्रैमी अवार्ड पाने पर संगीतकार को शो, इवेंट और प्रोग्राम में मिलने वाले टिकट के साथ इनकी फीस अपने आप ही बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: भारत रत्न से सम्मानित लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? जानें
View this post on Instagram
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।