herzindagi
Grammy Awards  Winner List

Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवार्ड में दिखा भारत का जलवा, शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के साथ इन लोगों का परचम रहा बुलंद

Grammy Awards 2024: 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत का दबदबा देखने को मिला। इसमें प्रसिद्ध फ्यूजन बैंड शक्ति को "बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम" कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया।
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 13:53 IST

Grammy Awards 2024: रविवार को लॉस एजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन हुआ, जिसमें भारत का दबदबा देखने को मिला।  साल 2024 में एक साथ कई भारतीय संगीतकारों ने जीत हासिल की है। वहीं, प्रसिद्ध फ्यूजन बैंड शक्ति ने धूम मचा दी। इसके लिए शक्ति बैंड को "बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम" का अवॉर्ड भी मिला है। दरअसल, एल्बम "दिस मोमेंट" ने दुनियाभर के श्रोताओं का दिल जीता और शक्ति ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया। जानकारी के लिए बता दें, शक्ति बैंड में दिग्गज कलाकार शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य भारतीय कलाकारों ने भी ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जाकिर हुसैन को मिले 3 अवॉर्ड्स

grammy awards indian winners

साल 2024 का ग्रैमी अवॉर्ड तबला वादकर जाकिर हुसैन के लिए बेहद खास रहा है। उन्होंने अब तक अपने करियर में 2 ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे। लेकिन इस साल तो उन्होंने 3 अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। तबलावादक ने ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस की कैटगरी में पश्तो गाने के लिए अवॉर्ड पाने के साथ दो अलग-अलग कैटेगरीज में भी जीत हासिल की है। उन्होंने बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एलबम में एज वी स्पीक गाने के लिए और बेस्ट इंस्ट्रुमेंटल कंपोजिशन की कैटेगरी में मोशन गाने के लिए अवॉर्ड जीता है।(फ्री में Famous K-Drama देखने के लिए सबसे अच्छे OTT प्लेटफॉर्म)

शंकर महादेवन के साथ इन भारतीय कलाकरों को मिला ग्रैमी

मशहूर सिंगर-म्यूजिशियन शंकर महादेवन ने दिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम अवॉर्ड हासिल किया है। बता दें, उनके करियर का यह पहला ग्रैमी अवॉर्ड है। इसके अलावा, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन को भी ‘शक्ति’ बैंड के लिए ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला। हालांकि, राकेश चौरसिया ने भी दो अलग-अलग कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं। उन्होंने, बेस्ट कन्टम्प्रेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम की कैटेगरी में एज वी स्पीक और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में पश्तो गाने के लिए भी अवॉर्ड हासिल किया है। 

इसे भी पढ़ें- फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' बनने के पीछे थी सलमान खान की यह मजबूरी, माधुरी दीक्षित से भी कम मिली थी फीस

इन सितारों ने हासिल की ग्रैमी अवॉर्ड 

Grammy Awards Winner List   in hindi

जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन के अलावा सिंगर टेलर स्विफ्ट, माइली साइरस, ओलिविया रोड्रिगो और लाना डेल रे ने इस साल कई ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते हैं। बता दें सिंगर माइली साइरस का यह पहला ग्रैमी था। (Oscar 2024 के लिए इन 10 फिल्मों के बीच होगी जंग, जानिए भारत में इन्हें कहां देख सकते हैं आप)

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए सोनम कपूर ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से नहीं बन सकी थी किंग खान संग जोड़ी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Twitter, Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।