कोरियन ड्रामा (KDrama) अब बहु ही फेमस हो गए हैं। इसे ग्लोबल ट्रेंड कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इनकी अनोखी कहानी, स्वीट लव स्टोरी, गुड लुकिंग स्टार कास्ट के कारण इन ड्रामा को बेहतर माना जाता है। ऐसे में अगर आपको भी कोरियन ड्रामा देखना शुरू करना है, तो कई ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं। पर नेटफ्लिक्स या अमेजन आदि प्लेटफॉर्म्स के साथ दिक्कत यह होती है कि उनमें बहुत ज्यादा पैसा देना पड़ जाता है।
ऐसे में क्यों ना हम कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बारे में पता करें जिनमें आप फ्री में कोरियन ड्रामा देख सकती हैं। इतना ही नहीं, इनमें मौजूद कई ड्रामा भारतीय भाषाओं में भी हैं जैसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ आदि।
1. विकी राकुतेन (Viki Rakuten)
इस ऐप में ना सिर्फ कोरियन बल्कि जापानी, चीनी, वियतनमीज, ताइवानी ड्रामा भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसे ड्रामा जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं वो भी आपको यहां देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी होता है, लेकिन फ्री में भी 100 से ऊपर कोरियन ड्रामा मौजूद होंगे। एशिया में उस वक्त जो भी ड्रामा ट्रेंड हो रहा होगा वो आपको यहां मिलेगा। इसकी खासियत यह है कि आपको कोरियन शो, टीजर्स और ट्रेलर्स भी मिल जाएंगे। जो ड्रामा रिलीज नहीं हुआ है उसके ट्रेलर के साथ-साथ कास्ट आदि की जानकारी भी यहां होगी।
विकी ऐप के 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और आप इस ऐप पर अपना फेवरेट ड्रामा डाउनलोड कर ऑफलाइन भी उसे देख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Best K-Dramas: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन
2. हुलू (Hulu)
हुलू में भी सब्सक्रिप्शन और नॉन-सब्सक्रिप्शन दोनों के ही ऑप्शन हैं। एशिया के सभी ट्रेंडिंग शो का कलेक्शन आपको यहां मिल जाएगा। आप इन्हें फ्री में देख सकती है। हुलू के-ड्रामा देखने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है। इसमें बहुत सारे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। अगर आपको ड्रामा बिंज वॉच करने की आदत है, तो इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस आपको पसंद आएगा।
3. एमएक्स प्लेयर (MxPlayer)
अगर आपको कोरियन ड्रामा हिंदी में देखने हैं, तो एमएक्स प्लेयर से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म शायद ही हो। सिर्फ हिंदी में ही नहीं कई रीजनल भाषाओं में भी आपको यहां कोरियन ड्रामा मिल जाएंगे। यहां कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम में आप ड्रामा देख सकती हैं। हां, यहां बहुत लेटेस्ट एशियन शो मौजूद नहीं होंगे। पर फिर भी अगर आप बोर हो रही हैं और अपनी पसंद की भाषा में कोई शो देखना चाहती हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां भी सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन तो है, लेकिन बिना उसके भी काफी कंटेंट उपलब्ध है।
4. वियू (Viu)
यह प्लेटफॉर्म बाकियों की तरह पुराना नहीं है, लेकिन इसमें आपको कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। यह बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है और आपको बिना किसी चार्ज के काफी कुछ मिलेगा। यह एंड्रॉयड और एप्पल दोनों में उपलब्ध है। आप इस ऐप के जरिए अपने फेवरेट ड्रामा की लिस्ट बना सकती हैं और उसे फिर देख सकती हैं। हां, इसमें आपको अलग-अलग भाषाओं में ड्रामा नहीं मिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा
5. यूट्यूब (youtube)
जिसका कोई नहीं होता, उसका यूट्यूब होता है। इसमें आपको कई फेमस ड्रामा के फुल एपिसोड्स मिल जाएंगे। हां, आपको इसमें एकदम लेटेस्ट ड्रामा नहीं मिलेंगे, लेकिन फिर अगर आप कोरियन ड्रामा देखने के लिए कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहती हैं, तो यूट्यूब का रुख कर सकती हैं। अगर आपने इससे पहले कोई भी कोरियन ड्रामा नहीं देखा है, तो आप यूट्यूब में पहले से ही मौजूद कुछ चर्चित ड्रामा से शुरुआत कर सकती हैं।
6. डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)
इस प्लेटफॉर्म में भी प्रीमियम और फ्री दोनों ऑप्शन हैं। आपको कई कोरियन ड्रामा यहां मिल जाएंगे और इसमें भी आप हिंदी में कोरियन ड्रामा देख सकती हैं। यहां ट्रेंडिंग के-ड्रामा का बहुत बड़ा कलेक्शन मौजूद है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों