11 साल पहले 2009 की जनवरी में ही एक फिल्म आई थी जिसने सभी को चौंका दिया था। ये फिल्म थी स्लमडॉग मिलियनएयर। डैनी बोएल द्वारा बनाई गई इस फिल्म को 8 अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर मिले थे। इस फिल्म में जो बच्चे थो वो असल में झुग्गी बस्ती से ही आए थे। उनकी जिंदगी ही बदल गई थी। रातों-रात वो इतने फेमस हो गए थे कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी तक पहुंच गए थे और कई लोग उन्हें साइन करना चाहते थे। ऐसा लग रहा था कि आगे की जिंदगी उन बच्चों के लिए काफी अच्छी होने वाली है, लेकिन अब 11 साल बाद चीज़ें काफी बदल गई हैं।
झुग्गी बस्ती में वापस पहुंच गया ये सितारा-
मुंबई मिरर की रिपोर्ट बताती है कि अजहरुद्दीन इस्माइल की हालत अब काफी बुरी है।
स्लमडॉग मिलियनएयर में छोटे सलीम का किरदार निभाने वाले अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल की हाल वापस से काफी बुरी हो गई है। जब ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी तो डैनी बोएल की मदद से एक ट्रस्ट बनाया गया था। इस ट्रस्ट की मदद से फिल्म से जुड़े झुग्गी वाले बच्चों को लंबे समय तक पेमेंट मिलनी थी। ये पेमेंट उनके 18 साल के होने तक मिलनी थी और साथ ही साथ उन्हें एक फ्लैट भी दिया गया था।
इस फिल्म के सितारे हॉलीवुड के एक्टर्स के साथ ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत कर चुके थे, लेकिन अब उनकी हालत बुरी हो गई है।
इसे जरूर पढ़ें- करीना कपूर खान की फिल्मों के बारे में कितना जानती हैं, क्विज खेलें और जानें
अजहरुद्दीन जो अपने को-स्टार्स के साथ उसी गरीब-नगर स्लम एरिया में रहता था अब वापस झुग्गी बस्ती में पहुंच चुका है। अजहरुद्दीन ने अपना फ्लैट बेच दिया और अब 10*10 फिट के कमरे में अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं।
11 साल बाद अजहर अब 21 साल के हो चुके हैं और अपना नाम, पैसा सब खो चुके हैं। मुंबई के सैंटाक्रूज वेस्ट इलाके में अनुराग प्लाजा नाम की बिल्डिंग में उन्हें फ्लैट दिया गया था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट में उस बिल्डिंग की तस्वीर भी है और अब अजहर जहां रह रहे हैं उसकी तस्वीर भी है।
अजहरुद्दीन के पिता की मृत्यु फिल्म रिलीज होने के अगले साल ही हो गई थी। उन्होंने फ्लैट इसलिए बेचा क्योंकि उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी।
जब अजहर 18 साल के हुए तो वो फ्लैट उनके नाम पर शिफ्ट हो गया और साथ ही साथ जो मासिक भत्ता 9000 रुपए उन्हें मिला करता था वो भी बंद हो गया। अजहर की मां का कहना है कि अजहर का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता था इसलिए उसने कोई बिजनेस शुरू करने की सोची। वो नहीं चला और उसके बाद वो गलत संगत में पड़ गया और ड्रग्स करने लगा। पिछले तीन सालों में वो अपनी सेहत को लेकर काफी परेशान था और उसकी मां ने कहा कि सब-कुछ उनके बेटे के इलाज में ही लग गया। उनके पास घर बेचने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था।
फिल्म की दूसरी चाइल्ड एक्टर रूबीना अली ने अजहरुद्दीन और अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।
मेकअप आर्टिस्ट हैं दूसरी चाइल्ड एक्टर रूबीना अली-
स्लमडॉग मिलियनएयर फिल्म की छोटी लतिका यानी रूबीना अली भी अब अपना काम कर रही हैं। वो अभी भी उसी फ्लैट में रह रही हैं जो उन्हें ट्रस्ट ने दिया था। रूबीना अब एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती हैं।
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो खुद अपने दोनों को-स्टार्स और ए आर रहमान के संग सेल्फी लेती दिख रही हैं।
रूबीना ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती हैं। रूबीना और अजहरुद्दीन को झुग्गी बस्ती के 300 बच्चों में से चुना गया था और उनकी जिंदगी बदल दी गई थी।
इसे जरूर पढ़ें- National Film Awards 2019: जानें किसे मिले अवॉर्ड, देखें लिस्ट
कई फिल्मों और सीरियल में एक्टिंग कर चुके हैं तीसरे चाइल्ड एक्टर आयुष-
स्लमडॉग मिलियनएयर का तीसरा चाइल्ड एक्टर यानी सबसे छोटे जमाल का किरदार आयुष महेश खेड़ेकर ने निभाया था। ये स्लमडॉग मिलियनएयर के अलावा 'एक हीरो था, बा बहू और बेबी, गांधी ऑफ द मंथ, कार्पेट ब्वॉय और जय गंगाजल' जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं।
छोटे जमाल का किरदार निभाने वाले आयुष इन तीनो चाइल्ड एक्टर्स में से सबसे ज्यादा सफल साबित हुए हैं और फिलहाल कुछ समय से वो पर्दे से दूर हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही हमारे सामने आएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों