Throwback Pic: ध्यान से देखें तस्वीर और बताएं किस एक्टर को गोद में उठाए हैं लता मंगेशकर

क्या आप यह तस्वीर देख कर पता लगा सकते हैं कि लता मंगेशकर के हाथों में यह छोटा बच्चा कौन है? अगर हां तो जवाब दें। 

rishi  kapoor  movies

बॉलीवुड के कपूर खानदान में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव कौन रहता है? करीना कपूर, करिश्मा कपूर या रणबीर कपूर। आप इन्हीं तीनों के नाम सोच रहे होंगे। मगर, आपको बता दें कि कपूर खानदान में अगर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर कोई एक्टिव रहता है तो वह हैं ऋषि कपूर। जी हां, आपने अक्सर ऋषि कपूर के ट्वीट्स देखें होंगे।

वह कभी किसी को सोशल मीडिया पर फटकार लगाते दिख जाते हैं तो कभी वह अपनी या अपने परिवर से जुड़ी कोई तस्वीर शेयर करते हुए दिख जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

इसे जरूर पढ़ें: ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी से लीजिए इंस्पिरेशन

दरअसल, ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में महज 2-3 महीने के ही नजर आ रहे हैं। यह उनके बचपन की तस्वीर है और इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि वह लता मंगेशकर की गोद में हैं। इस पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने खुशी जताई है और कैप्शन में लता मंगेशकर को शुक्रियादा किया है।

इसे जरूर पढ़ें: इस वजह से नहीं हो पाई थी Lata Mangeshkar की शादी, जानें उनके जीवन से जुड़े 3 बड़े विवाद

ऋषि कपूर ने लिखा है, ‘नमस्ते लता जी, आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी 2 या 3 महीने वाली तस्वीर मिल गई। आपका आशीर्वाद सदा मुझ पर रहा है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं अपनी यह तस्वीर दुनिया को दिखा सकता हूं और ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर कर सकता हूं? मेरे लिए यह तस्वीर बेशकीमती है।’

rishi kapoor  neetu singh  love story  video

ऋषि कपूर ने लता मंगेशकर से अनुमति मांगी तो लता जी ने भी उन्हें इंकार नहीं किया बल्कि जब ऋषि कपूर ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो लता जी ने भी ऋषि कपूर को बेहद खूबसूरत रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार ऋषि जी, फोटो देख के मुझे बहुत बहुत खुशी हुई। मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी।

lata  mangeshkar old  picture

Image Credit: humara photos

मुझे ये फोटो देख के कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आई। फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ इस तस्वीर को सांझा किया ये बहुत अच्छी बात है। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।’जानें, लता मंगेशकर की जिंदगी से जुड़़ी रोचक और अनकही बातें

गौरतलब है, बेती साल लता मंगेशकर की तबियत काफी खराब थी। लता मंगेशकर कई दिनों तक हॉस्पिटल में भी एडमिट रहीं। वहीं ऋषि कपूर भी काफी समय से बीमार हैं और अपने इलाज के लिए वह काफी समय लंदन में रह कर आए थे। फिलहाल ऋषि कपूर की सेहत अच्छी है और वह फिल्म ‘द बॉडी’ में नजर भी आए हैं।

यह फिल्म हालही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी हैं। फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार की काफी तारीफ की गई है। आपको बता दें कि फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री की थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP