herzindagi
anant ambani and radhika merchant reception updates in hindi

Anant-Radhika Wedding Live Updates: अनंत-राधिका के रिसेप्शन में पहुंचे रीजनल एक्टर्स-इन्फ्लुएंसर्स, जानी-मानी हस्तियों का लगा जमावड़ा

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए, कपल ने दो दिनों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान राधिका-अनंत दोनों ही स्टेज पर खड़े मेहमानों को ग्रीट करते नजर आए
Editorial
Updated:- 2024-07-16, 08:53 IST

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 2 दिनों के लिए किया गया था। रविवार को हुई रिसेप्शन पार्टी को मंगल उत्सव नाम दिया गया था। ये फंक्शन मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। इस रिसेप्शन पार्टी में हर इंडस्ट्री के लोग मौजूद थे। वहीं दूसरे दिन यानी 15 जुलाई को भी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान उनका पूरा परिवार लोगों से हाथ मिलाता और खास तरीके से मेहमान नवाजी करता नजर आया। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बाद राधिका अनंत के साथ पहली बार एंटीलिया पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। अनंत-राधिका पर फूल बरसाए गए और श्लोका अंबानी ने दोनों का तिलक लगाकर घर में स्वागत किया। 13 जुलाई यानी आज के दिन आशीर्वाद समारोह की रस्म शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान राधिका मर्चेंट अपनी जेठानी यानी श्लोका का आर्शिवाद लेते नजर आई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अनंत-राधिका का आर्शीवाद फंक्शन शुरू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

अंबानी परिवार के छोटे बेट अनंत-राधिका अंबानी की शादी के बाद आर्शीवाद सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। नए जोड़े को आर्शीवाद देने के लिए देश-भर की जानी-मानी हस्तियों के साथ देश के प्रख्यात बाबाओं का आगमन भी शुरू है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

आखिरकार 12 जुलाई को वह पल आया जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे के हो गए। जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत राधिका की शाही अंदाज में शादी हुआ। देश विदेश के कई सेरिब्रिटी इस यादगार शादी का हिस्सा बने। दुल्हन राधिका मर्चेंट बड़े ही शादी अंदाज में बोट से सवारी करके स्टेज पर पहुंचीं। बता दें की अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे।

शादी की रस्मों के बाद हुई विदाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

शादी की सभी रस्म के बाद विदाई का मौका आया है। राधिका शादी के जोडों में जितनी खूबसूरत लगीं उतनी ही विदाई के मौके पर भी खूबसूरत लगीं। विदाई सेरेमनी के दौरान उन्होंने मनीष मल्होत्रा का रेड कलर का सोने के धागों से बना लहंगा पहना। रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट की विदाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वरमाला कार्यक्रम हुआ संपन्न  

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वरमाला सेरेमनी भी काफी खास रही है। इसका एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहुत ही प्यार से अनंत अपने होने वाली दुलहनियां को वरमाला पहनाते हैं। इसके बाद कपल ने प्यारा सा डांस भी किया।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Isha Ambani Piramal (@_mayfairmasala)

बॉलीवुड अदाकारा रेखा जी पहुंची अनंत-राधिका की वेडिंग में  

rekha in anant ambani and radhika merchant wedding

अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का वेडिंग लुक आया सामने 

अनंत अंबानी की दुल्हनिया और अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका मर्चेंट का वेडिंग लुक सामने आ गया है। राधिका ने अपनी शादी पर ट्रेडिशनल रेड एंड वाइट लहंगा पहना। इस लहंगे को ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल में बनाया गया है। राधिका दुल्हन के रूप में बाल की खूबसूरत लगीं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shereen (@shereenlovebug)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

radhika merchant wedding look

बेटी आराध्या संग शादी में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

परिवार संग अनंत-राधिका की शादी में दिखे अमिताभ बच्चन  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत-राधिका की शादी में Rema ने लगाया अपनी सिंगिंग का तड़का 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

U.K के फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर्स टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन बने शाही शादी का हिस्सा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

Tony Blair with wife in anant ambani and radhika merchant wedding

आमिर खान की लाडली आयरा खान पति नूपुर शिखरे संग पहुंची 

amir khan daughter ira khan and nupur shikhare in anant ambani and radhika merchant wedding

जानेमाने एक्टर-कॉमेडियन, डांसर जाफेद जाफरी पहुंचे परिवार संग 

Jaaved Jaaferi in anant ambani and radhika merchant wedding

अनंत-राधिका की शादी में अपने-अपने परिवार संग दिखे संजय दत्त और जूही चावला 

sanjay dutt with family in anant ambani and radhika merchant wedding

juhi chawala with family in anant ambani and radhika merchant wedding

साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस नयनतारा ने दी शादी में दस्तक  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

राम चरण और वाइफ उपासना कामिनेनी भी आए नजर  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह शादी में पत्नी संग पहुंचे 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

बॉलीवुड और साउथ के सितारे एक साथ एन्जॉय करते दिखे शाही शादी  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

रणवीर सिंह और शिखर धवन ने अनंत-राधिका की शादी में किया भांगड़ा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे ने भी लगाए जमकर ठुमके

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत-राधिका की शादी में खुशी और वेदांग साथ में झूमते आए नजर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

कियारा और सिद्धार्थ भी खूबसूरत अंदाज में आए नजर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी पहुंचे भव्य शादी का हिस्सा बनने 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री संग शादी में हुए शामिल  

dhanashree and yuzvendra chahal in anant ambani and radhika merchant wedding

टाइगर श्रॉफ और अनुपम खेर ने भी दी अनंत-राधिका की शादी में दस्तक 

tiger shroff in anant ambani and radhika merchant wedding

anupam kher in anant ambani and radhika merchant wedding

सुनील शेट्टी बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल के साथ आए नजर   

kl rahul and athiya shetty in anant ambani and radhika merchant wedding

suneil shetty family in anant ambani and radhika merchant wedding

विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी बने शाही शादी का हिस्सा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

जॉन अब्राहम ने वाइफ प्र‍िया रुंचाल संग की शादी में शिरकत 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

बारात में बॉलीवुड सितारों संग थिरकते नजर आए अनंत अंबानी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कुछ देर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वेन्यू पर लगभग सभी बी-टाउन सेलेब्स नजर आ रहे हैं। बारात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अंबानी परिवार के साथ पूरा बॉलीवुड थिरकता हुआ दिखाई दे रहा है। 

शादी में पहुंचे शाहरुख और सलमान खान

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत और राधिका की शादी में शाहरुख खान और सलमान खान भी रॉयल अंदाज में नजर आए। शाहरुख यहां गौरी खान के साथ पहुंचे और सलमान ने बहन अर्पिता के साथ शिरकत की।

रणबीर-आलिया पर ठहर गई नजरें

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

बॉलीवुड का मोस्ट रोमांटिक कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस शादी में पहुंचे। दोनों काफी खूबसूरत लगे थे और एक-दूसरे को बहुत अच्छे से कॉम्पलिमेंट कर रहे थे।

सुहाना-आर्यन आए नजर

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अंबानी परिवार की शादी में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और आर्यन खान भी पहुंच चुके हैं। हालांकि, किंग खान अभी तक यहां नजर नहीं आए हैं। बता दें कि खान फैमिली पिछले कुछ दिनों से न्यूयार्क में छुट्टियां मना रही थी और इसलिए, अंबानी परिवार की शादी के बाकी फंक्शन्स में नजर नहीं आई थी। कल रात ही शाहरुख, परिवार के साथ मुंबई लौटे हैं।

निक संग शादी में पहुंची देसी गर्ल प्रियंका

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

प्रियंका चोपड़ा इस शादी का हिस्सा बनने के लिए, कल पति निक जोनस संग मुंबई आ गई थीं और आज प्रियंका-निक संग शादी में शिरकत कर रही हैं। 

परिवार संग पहुंचे एम.एस.धोनी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत-राधिका की शादी में एम.एस. धोनी, परिवार संग पहुंच चुके हैं। धोनी, अंबानी परिवार की शादी के बाकी फंक्शन्स में भी नजर आए थे। 

परिवार ने किया धीरूभाई अंबानी को याद

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत अंबानी की शादी के खास दिन पर अंबानी परिवार वेडिंग वेन्यू पर धीरूभाई अंबानी को याद करता हुआ नजर आया।

शादी में पहुंच रहे हैं सेलेब्स

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आने वाले हैं। अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, खुशी कपुूर, जैकी श्राफ, राजकुमार राव, रजनीकांत, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त,  वरुण धवन, हार्दिक पंड्या और सारा अली खान समेत कई सेलेब्स अब तक वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।

अनंत अंबानी परिवार संग आए नजर

anant ambani wedding today

आज अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस खास मौके पर अंबानी परिवार काफी खुश दिख रहा है। शादी की रस्में कई दिनों से चल रही थीं और आज फाइनली वेडिंग होने जा रही है।

वेडिंग वेन्यू पर पहुंचा अंबानी परिवार

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

लंबे इंतजार के बाद आज अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वेडिंग वेन्यू पर अंबानी परिवार रॉयल अंदाज में नजर आ रहा है। 

धूमधाम से निकली अनंत की बारात 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत अंबानी अपनी शानदार कार में दुल्हन को लेने के लिए निकल चुके हैं। परिवार के कुछ सदस्य पहले की वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।

वेडिंग वेन्यू में शुरू हुआ सितारों के आने का सिलसिला

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत और राधिका आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बारात वेडिंग वेन्यू के लिए निकल चुकी है। इधर वेन्यू पर भी गेस्ट आने शुरू हो गए हैं। अंबानी परिवार की शादी में जॉनसीना भी आपको इंडियन अवतार में नजर आएंगे।

वेडिंग वेन्यू के लिए निकलीं नीता अंबानी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। नीता अंबानी, वेडिंग वेन्यू के लिए निकल चुकी हैं। कुछ ही देर में बारात शुरू हो जाएंगी। अंबानी परिवार में पिछले कई दिनों से जश्न का माहौल है।

अनंत-राधिका का वेडिंग वेन्यू है शानदार

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

अनंत-राधिका जियो कंवेन्शन सेंटर में आज एक-दूसरे के हो जाएंगे। शादी में लगभग सभी बॉलीवुड सितारे और कई इंटरनेशनल हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

अनंत-राधिका की वेडिंग संगीत सेरेमनी का जश्न

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

अनंत-राधिका अपने वेडिंग संगीत सेरेमनी 5 जुलाई को हुई थी। यह कार्यक्रम भी भव्य था और इसमें बॉलीवुड के कई चर्चित सितारे मौजूद थे। 

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

 

एंटीलिया में 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी की रस्में की गई थी, जिसमें घर के रिश्तेदारों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी पहुंचे नजर आए। हल्दी सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने फूलों से बना दुपट्टा पहना था। 

अनंत-राधिका की गरबा नाइट

गरबा नाइट में पूरा अंबानी परिवार गुजराती गानों पर थिरकता नजर आया था। 9 जुलाई को गरबा नाइट का आयोजन किया गया था। एक वीडियो में दुल्हन राधिका मर्चेंट को अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशी से डांस करते हुए देखा जा सकता है।

अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी

10 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी हुई थी। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई इस सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुए थे। 

अनंत-राधिका की शादी कब है

इस समारोह में पूरा अंबानी परिवार मौजूद था। कपल की शादी 12 जुलाई को होने वाली है। कपल की शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी होगी। इसके बाद 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।  

अनंत-राधिका संगीत नाइट होगी बेहद खास

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

देशभर नहीं बल्कि दुनियाभर में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी के चर्चे नजर आ रहे हैं। वहीं खबरों के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की संगीत नाइट पर मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं। 

'मामेरू' रस्म से शुरू हुआ शादी का पहला स्टेप

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

मामेरू एक गुजराती रिवाज है। इस रस्म के लिए अंबानी परिवार के मुंबई स्थित घर एंटीलिया को खास तरह से सजाया गया है।  एंटीलिया फूलों और पूरी तरह से जगमगाते लाइटों से सजी हुई है। मामेरू रस्म में परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं। इसमें अंबानी की लाडली बहू राधिका मर्चेंट पहुंची हैं। 

इस रस्म में दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देते हैं। इस रस्म में होने वाली दुल्हन को साज-सज्जा की चीजें, जैसे पानेतर साड़ी और ज्वेलरी जैसी चीजें दी जाती है। गुजराती लोगों में शादी से पहले इस 'मामेरू' समारोह का आयोजन किया जाता है। यह समारोह दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरों में मनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें- Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Functions: प्री-वेडिंग पार्टी में कैटी पेरी और गुरु रंधावा ने बांधा समा, स्टाइल में मारी रणवीर सिंह ने एंट्री

 

'मामेरू' रस्म में बेहद सुंदर लग रही हैं राधिका

radhika

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राधिका मर्चेंट को प्रोग्राम में एंट्री करते हुए देखा गया। इस रस्म के लिए उन्होंने पिंक और ऑरेंज कलर का लहंगा चुना। इसके ऊपर राधिका ने बालों की खूबसूरत चोटी भी बनाई हुई है। साथ ही झुमके और मांग टीका ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिया है। मामेरू कार्यक्रम में राधिका के इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इसे भी पढ़ें- अनंत राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने गरीब कपल के लिए कराया सामूहिक विवाह का आयोजन, देखें तस्वीरें

दूल्हे के भाई-भाभी के लुक ने भी खींचा सभी का ध्यान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

इस रस्म में हर कोई ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। वीडियो में दूल्हे के भाई-भाभी बेहद खुश नजर आ रहे थे। इसके अलावा जाह्नवी कपूर भी फंक्शन में नजर आईं। उन्हें अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ देखा गया। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- pallav_paliwal_INSTA

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।