Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई है। 29 मई को शुरू हुआ यह समारोह कल 1 जून को संपन्न हुआ। अनंत-राधिका ने अपनी दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी एक क्रूज पर की है।इस समारोह में बॉलीवुड समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। साथ ही विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी गायक, गायिका, बैंड और बॉलीवुड गायकों ने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। हर कोई बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरों और शादी की तैयारियां देखने के लिए उत्साहित है।
पिंक ड्रेस में राधिका दिखीं बार्बी डॉल
View this post on Instagram
राधिका मर्चेंट को देख आप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। इस ड्रेस में राधिका बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी दिख रही हैं। तस्वीरों में उनके साथ अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं। होने वाले दूल्हे राजा ने पार्टी के लिए फ्लोरल शर्ट कैरी की थी।
वाइट कलर की ड्रेस में ईशा अंबानी का रॉकिंग लुक
View this post on Instagram
अंबानी परिवार के एक फैन पेज पर क्रूज पार्टी से ईशा अंबानी का लुक भी सामने आ गया है। तस्वीरों में ईशा सफेद कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। ड्रेस के साथ सफेद रंग के सनग्लासेस उनको एकदम रॉकिंग लुक दे रहे थे। ईशा का ये सिंपल और क्लासी लुक हर किसा को पसंद आ रहा है।
शाहरुख और रणबीर कपूर आए नजर
LATEST : King Khan, AbRam and Gauri Khan with Ranbir Kapoor at the pre-wedding celebration of Anant Ambani and Radhika Merchant in Portofino, Italy ❤️🔥 #ShahRukhKhan#RanbirKapoorpic.twitter.com/aJddoaGZmy
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) June 2, 2024
सारा अली खान भी आई नजर
View this post on Instagram
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश से एक्ट्रेस सारा अली खान की भी बहुत सारी तस्वीरें सामने आई हैं। एक्ट्रेस को क्रूज पार्टी के बाद इटली में मस्ती करते हुए भी देखा गया। उन्होंने यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है। इन फोटोज में आप क्रूज पर सेलिब्रेट किए गए फंक्शन्स से लेकर आउटसाइड टूर तक की फोटोज शामिल है।
बैकलेस ड्रेस में कहर ढाती दिखीं Shanaya Kapoor
View this post on Instagram
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को भी प्री वेडिंग फंक्शन में कहर ढाते हुए देखा गया है। इन तस्वीरों में शनाया बेहद हॉट लग रही हैं। हमेशा एक साथ नजर आने वाली तीन दोस्तों को एक बार फिर इस पार्टी में भी साथ देखा गया है। एक तरफ जहां शनाया ने मल्टी कलर की ड्रेस में ढाया कहर, तो वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे भी पीले कलर की ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थी।
ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में नजर आईं सुहाना खान
View this post on Instagram
ब्लैक कलर की ड्रेस में सुहाना भी बेहद सुंदर नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग हील्स और खुले बालों के साथ पूरा किया थी। उन्होंने इस ड्रेस के साथ बेहद सिंपल मेकअप कैरी किया था। कान में छोटे टॉप्स के साथ एक्ट्रेस ने हाथों को खाली रखा। उनके ड्रेस के गले पर बना क्रॉस का डिजाइन उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा था।
इन सेलिब्रिटीज ने दी परफॉर्मेंस
अनंत-राधिका के पहले प्री-वेडिंग में जहां रिहाना ने महफिल में रंग जमाया था, वहीं दूसरी प्री-वेडिंग में पिटबुल, शकीरा और केटी पेरी की परफॉर्मेंस बेहद खास रही। इसी के साथ पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी अपनी परफॉर्मेंस देते नजर आए। उनकी परफॉर्मेंस में रणवीर सिंह ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी। इसके अलावा इस पार्टी के साथ-साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा का बर्थडे पर अंबानी फैमिली सेलिब्रेट कर रही है।
प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ शुरु (Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Functions)
पहले जो जानकारी सामने आ रही थी। उसके मुताबिक, यह 2 प्री-वेडिंग का फंक्शन 28 मई से शुरू होने वाला था। लेकिन यह फंक्शन 29 से शुरु हुए थे, जो आज खत्म होने वाले हैं। इसकी जानकारी वायरल हुए कार्ड में भी दी गई है। साथ ही, इस फंक्शन के लिए भी थीम तैयार की गई है। उसी के हिसाब से हर दिन फंक्शन और आने वाले गेस्ट के आउटफिट होंगे।
इटली के क्रूज में होगा 2 प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Invitation)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले 2 प्री-वेडिंग फंक्शन रखा गया है। इटली के क्रूज में होगा। आपको बता दें कि ये क्रूज इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा। जिसमें अंबानी फैमिली इस प्री-वेडिंग फंक्शन का जश्न मनाते नजर आएंगे। इस फंक्शन के लिए जो कार्ड तैयार हुई है उसकी थीम व्हाइट और ब्लू कलर रखी गई है। वहीं इस कार्ड में लिखा है 'ला विटे ई अन वियाजियो'।
प्री-वेडिंग में ऐसे पहुंचेंगे मेहमान
सोशल मीडिया पर जो 2 प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्ड वायरल हो रहा है। उसके मुताबिक फंक्शन 29 मई को शुरू होगा। ऐसे में हर कोई इसी दिन इटली पहुंचेगा। वहां से उन्हें पलेर्मो आना है। यहीं से क्रूज आगे बढ़ेगा। क्रूज में आने वाले मेहमानों को वेलकम लंच मिलेगा। स्टारी नाइट का प्रोग्राम रखा गया है, जिसके लिए वेस्टर्न आउटफिट थीम रखी गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले इनका पहला प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च को हुआ था। इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जामनगर पहुंचे थे। इस फंक्शन के लिए भी थीम तैयार की गई थी। उसके हिसाब से हर दिन फंक्शन हुए थे। अंबानी फैमिली ने इस फंक्शन को भी अच्छे से पूरा किया था।
इसे भी पढ़ें: Anant Ambani Education: कितने पढ़े लिखे हैं अनंत अंबानी, जानें इनकी स्कूलिंग से लेकर करियर तक सारी डिटेल्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-ambanifanpage instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों