herzindagi
ambani family built  new temple in jamnagar

बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में बनवाए 14 मंदिर, जानें क्या है इनकी खासियत?

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी की शादी से पहले गुजरात के जामनगर में 14 नए मंदिर बनाने की शानदार पहल की है।   
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 13:49 IST

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी है। देश-विदेश से बड़े-बड़े मेहमान भी फंक्शन में पहुंच रहे हैं। 1 से 3 मार्च तक यह फंक्शन चलने वाला है। ऐसे में पूरे देश की नजर बस अंबानी परिवार में हो रही शादी पर ही टिकी है।

anant radhika wedding gift,

बेटे की शादी पर अंबानी परिवार ने जामनगर में एक विशाल 'अन्न सेवा' इवेंट का आयोजन किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 51 हजार लोगों को भोजन करवाया गया था। साथ ही, शादी में आने वाले मेहमानों के लिए भी अंबानी परिवार ने खास तैयारियां की है। लेकिन केवल यही नहीं बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने कुछ ऐसा खास काम किया है, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है। 

दरअसल, अंबानी परिवार ने जामनगर में 1 या 2 नहीं बल्कि कुल 14 मंदिर बनवा दिए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इस मंदिर के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

अंबानी परिवार ने बनवाया 14 मंदिर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc.india)

मंदिर की पहली झलक नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के सोशल मीडिया हैंडल पर आप देख सकते हैं। मंदिर के परिसर में नीता अंबानी टहलती हुई नजर आ रही हैं और लोगों से बातचीत कर रही हैं। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसकी दीवारों पर हाथ से कलाकारी की गई हैं। (कौन हैं राधिका मर्चेंट के पिता)

इसे भी पढ़ें- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां, देखें गेस्ट लिस्ट

anant ambani wedding gift,

यहां दीवारों पर बनाई गई भगवान की सुंदर चित्रकारी आपका मन मोह लेगी। मंदिर में कई देवताओं की मूर्तियों, कलरफुल फ्रेस्को स्टाइल की पेंटिंग और जटिल नक्काशीदार पिलर्स इसे और खास बनाते हैं। इस मंदिर को बनाने में देशभर से कलाकारों की मेहनत लगी है। मंदिर को प्राचीन काल के आर्किटेक्चर से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है।  (स्कूल की एक साधारण टीचर थी नीता)

यह भी पढ़ें- ये हैं नीता अंबानी के 5 महंगे शौक

कहां बनवाए गए हैं मंदिर

anant ambani wedding

यह मंदिर जामनगर के मोतीखावड़ी में बनवाए गए हैं। ये सभी 14 मंदिर एक ही कॉम्प्लेक्स में बने हैं। आप जामनगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर कैब के जरिए यहां पहुंच सकते हैं। अगर आप फ्लाइट के जरिए जा रहे हैं, तो जामनगर एयरपोर्ट से भी यहां पहुंच सकते हैं। जामनगर से मोतीखावड़ी के बीच 28 किमी की दूरी है। आप आधे घंटे में यहां पहुंच सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- nmacc.india insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।