herzindagi
how nita become ambani daughter in law

स्कूल की एक साधारण टीचर नीता कैसे बनीं अंबानी परिवार की बहू, धीरूभाई अंबानी के सामने शादी के लिए रखी थी यह शर्त

नीता अंबानी जल्द ही अपनी राधिका मर्चेंट का अपने घर की छोटी बहू के तौर पर स्वागत करने जा रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सालों पहले नीता कैसे अंबानी परिवार की बहू बनी थीं?
Editorial
Updated:- 2024-02-28, 15:01 IST

अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट का अपने घर की छोटी बहू के तौर पर स्वागत करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी प्री वेडिंग फंक्शन्स हो रहे हैं और फिर जुलाई में कपल शादी के बंधन में बंधेगा। मुकेश अंबानी देश के लीडिंग बिजनेसमैन तो हैं ही, लेकिन साथ ही नीता और मुकेश की गिनती पॉवरफुल कपल्स के तौर पर की जाती है। नीता अंबानी की शादी मुकेश अंबानी से 1985 में हुई थी। नीता अंबानी जल्द ही दोबारा सास बनने जा रही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सालों पहले नीता कैसे अंबानी परिवार की बहू बनी थीं? कैसे स्कूल में पढ़ाने वाली एक साधारण सी टीचर की धीरूभाई अंबानी ने अंबानी परिवार की बहू के तौर पर चुना था, चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

कैसे अंबानी परिवार की बहू बनी थीं नीता?

nita ambani classical dance

नीता अंबानी शादी से पहले नीता दलाल थीं। वह एक मिडिल क्लास गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। उनके माता-पिता का नाम रवीन्द्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल था। उन्होंने नार्सी मुंजी कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स से बैचलर्स की थी। वह साथ ही एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर हैं। नीता एक स्कूल में बतौर डांस टीचर के तौर पर काम करती थीं। उन्होंने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था कि वह सेंट फ्लावर्स नर्सरी स्कूल में काम करती थीं और उनकी सैलरी 800 रूपये थी। एक कार्यक्रम में नीता अंबानी ने बतौर डांसर भरतनाट्यम डांस प्रस्तुति दी थी। इस कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी मौजूद थे। यहीं धीरूभाई को अपनी बहू के तौर पर नीता अंबानी भा गई थीं और उन्होंने मन ही मन उन्हें अपनी बहू बनाने का फैसला ले लिया था।

यह भी पढ़ें- ये हैं नीता अंबानी के 5 महंगे शौक

नीता अंबानी ने शादी के लिए रखी थी एक शर्त

nita and muskesh ambani story

अंबानी परिवार जब नीता (नीता अंबानी क्लासिकल डांस) के घर मुकेश अंबानी का रिश्ता लेकर पहुंचा था तो नीता ने उनकी सामने एक शर्त रखी थी। शर्त यह थी कि शादी के बाद भी उन्हें काम करने से नहीं रोका जाएगा। धीरूभाई अंबानी ने खुशी-खुशी यह शर्त मान ली थी और इस तरह नीता, अंबानी परिवार की बहू बनीं। वह अब सालों से रिलायंस फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी से शादी से पहले ये काम करती थीं नीता अंबानी, मिलती थी इतनी सैलरी

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।