क्या आप जानते हैं राधिका मर्चेंट के पिता के बारे में ये खास बातें?

इन दिनों हर तरफ बस अंबानी परिवार के घर होने वाली शादी की चर्चा हो रही है। हर कोई अनंत अंबानी के होने वाले ससुर के बारे में जानना चाहता है। 

 
facts about radhika merchant father VIREN

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 1 से 3 मार्च तक उनका प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुआ है। बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करेंगे। गुजरात के जामनगर में स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स (Reliance Green Complex) में प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारियां की गई थी।

ऐसे में हर कोई अब मुकेश अंबानी के होने वाले समधी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर राधिका मर्चेंट के पिता कौन हैं और क्या करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम राधिका मर्चेंट के पिता और अनंत अंबानी के होने वाले ससुर के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

कौन हैं राधिका मर्चेंट के पिता?

radhika merchant father

अनंत अंबानी की तरह ही राधिका मर्चेंट भी एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है। राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट (Viren A. Merchant) हैं। देश के करोड़पतियों में से एक राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट एक हेल्थकेयर कंपनी एनकोर के सीईओ हैं।

वीरेन मर्चेंट्स भारतीय बाजार में कई प्रमुख कंपनियों के शेयर में भी हिस्सेदार हैं। इनमें एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नैचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेड ईजी फार्मा प्राइवेट, सैदर्शन बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड और एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में शामिल हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार वीरेन मर्चेंट 755 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

इसे भी पढ़ें- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां, देखें गेस्ट लिस्ट

वीरेन मर्चेंट का परिवार

वीरेन मर्चेंट गुजराती हिंदू परिवार से हैं। उनकी पत्नी का नाम शैला मर्चेंट है। उनकी दो बेटियां हैं, राधिका और अंजलि। अंजलि भी उनके बिजनेस में जुड़ी हुई हैं। राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट ड्राई फिक्स की सह-संस्थापक (Co-Founder) हैं। (स्कूल की एक साधारण टीचर थी नीता)

यह भी पढ़ें- ये हैं नीता अंबानी के 5 महंगे शौक

वीरेन मर्चेंट का जन्म

who is Anant ambani father in law

राधिका मर्चेंट के पिता का जन्म 16 जनवरी 1967 में मुंबई शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की थी। उनके पिता का नाम अजीत कुमार गोवर्धनदास और माता का नाम इंदु गोवर्धनदास है। वह अपनी पढ़ाई पूरी करते ही, बिजनेस में हाथ बटाने लगे थे। शुरू से ही उन्हें अपने पिता के बिजनेस में इंटरेस्ट रहा है।

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी दोस्ती की वजह से अंबानी परिवार के कई पार्टी फंक्शन में राधिका नजर आती थीं। लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने पिछले साल ही जनवरी के महीने में सगाई की थी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, radhikamerchant_Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP