अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भारत से नहीं बल्कि विदेश से शादी रचाने वाले हैं। रिपोर्ट की माने तो कपल की शादी लंदन के स्टोक पार्क होटल में होगी। हालांकि अभी तक अंबानी परिवार के किसी भी सदस्य ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है। इस शादी में देश-विदेश के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं। हर फंक्शन की तरह अंबानी परिवार के छोटे बेटे की शादी भी काफी धूमधाम से होने वाली हैं।
कहां होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
बता दें कि साल 2021 में मुकेश अंबानी ने लंदन में स्थित स्टॉक पार्क होटल को 592 करोड़ रुपये में खरीदा था। 300 एकड़ में फैला यह आलिशान होटल काफी ज्यादा भव्य और खूबसूरत है। इस आलीशान होटल में हर तरीके की चीजें मौजूद है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अंबानी के छोटे बेटे की शादी इसी होटल से होने वाली हैं।
मुकेश अंबानी के होटल की खासियत
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस खूबसूरत होटल में आलीशान कमरों के अलावा झीले, कंट्री क्लब, ऐतिहासिक गार्डन जैसी तमात चीजें मौजूद है। इस लग्जरी होटल में कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं। ऐसे में इस होटल में काफी चीजें मौजूद है। इस होटल के इंटीरियर को काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है।
होटल से जुड़े खास किस्सा आप भी जान लें
View this post on Instagram
मुकेश अंबानी ने जब इस होटल को खरीदा उससे पहले यह होटल नहीं बल्कि क्वीन एलिजाबेथ 2 का घर हुआ करता था। ऐसे में इस खूबसूरत से घर को होटल में तब्दील कर दिया गया। इसमें मौजूद हर एक चीज काफी महंगी और खूबसूरत है। इस होटल को आप चाहे तो महल भी कह सकते हैं। महलों में होने वाली सारी सुविधाएं इस होटल में मौजूद है।
यह भी पढ़ें-Anant Ambani Education: कितने पढ़े लिखे हैं अनंत अंबानी, जानें इनकी स्कूलिंग से लेकर करियर तक सारी डिटेल्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों