Anant-Radhika Reception: अनंत-राधिका अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म जगत से लेकर खिलाड़ियों तक शामिल हुए ये सितारे

अनंत और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई, 2024 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कल रात जियो वर्ल्ड में आर्शीवाद समारोह का आयोजन किया गया था। वहीं आज अंबानी परिवार में नई बहू की रिसेप्शन पार्टी चल रही है। 

 
reception update with image details

भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से शाही अंदाज में हुई। विवाह के दूसरे दिन 'शुभ आर्शीवाद' सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इसमें फिल्म जगत, खेल जगत से लेकर राजनीति के लोग इस रस्म का हिस्सा बनें। 14 जुलाई यानी आज अंबानी परिवार में नई बहू की रिसेप्शन पार्टी हो रही है। बता दें यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चल रहा है।

पत्नी संग मंगल उत्सव में पहुंचे ये सेलेब्स

राधिका-अनंत के मंगल उत्सव में अपनी पत्नी के साथ एटली नजर आए। राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी भी पार्टी में पहुंचे। इनके अलावा, अर्जुन कपूर, डायना पेंटी, विजय वर्मा, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना जैसे कई सेलेब्स राधिका और अनंत की रिसेप्शन में नजर आए।

रिसेप्शन लुक में जच रही राधिका

राधिका और अनंत की रिसेप्शन पार्टी है और लोगों को कब से दूल्हे-दुल्हन के आउटफिट और उनके लुक का इंतजार था, जो कि अब सामने आ गया है। शादी और शुभ आशीर्वाद के बाद मंगल उत्सव में भी राधिका अनोखी पोशाक में नजर आईं। गोल्डन कलर के इस आउटफिट में राधिका काफी जच रही हैं।

रिसेप्शन में जैकी श्रॉफ समेत पहुंचे ये सितारे

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की रिसेप्शन पार्टी में अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ जैकी श्रॉफ पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, धनश्री वर्मा और अमृता खानविलकर भी पार्टीं में नजर आई हैं। तमन्ना भाटिया, बॉबी देओल, सनी देओल और गोविंदा भी मंगल उत्सव में शामिल हो चुके हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर सहित बिराजकुमार राव भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ फंक्शन वेन्यू पर आ चुके हैं। इसके अलावा, अदिति राव हैदरी, शोभिता धुलिपाला, समेत रकुल प्रीत और जैकी भी पार्टी में पहुंच चुके हैं।

परिवार के साथ शामिल हुए ये खिलाड़ी

राधिका और अनंत अंबानी की रिसेप्शन पार्टी में रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ नजर आए। इनके अलावा, क्रिकेटर अर्शदीप सिंह भी फंक्शन अटेंड करने पहुंच चुके हैं।

रिसेप्शन पार्टी में नीता अंबानी ने कही ये बात

नीता अंबानी ने मंगल उत्सव समारोह में मीडिया वालों को धन्यवाद कहते हुए कहा, 'कल आपको हमारा मेहमान बन कर आना है।' इस तरह दूल्हे राजा अनंत की मां रिसेप्शन में काफी खुश नजर आईं। साथ ही रिसेप्शन की पार्टी में बेटी ईशा अंबानी के ससुराल से सास और ससुर दोनों नजर आए हैं।

मंगल उत्सव सेरेमनी वेन्यू डेकोरेशन

अंबानी परिवार की नई बहू के स्वागत में जियो वर्ल्ड सेंटर में मंगल उत्सव रस्म का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वेन्यू को रामचरितमानस की चौपाइयों और फूलों से सजाया गया है।

शादी के अगले दिन आशीर्वाद देने पहुंचे थे प्रधानमंत्री

अनंत और राधिका के शादी समारोह में देश-विदेश के बड़े दिग्गज हिस्सा बनें। शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिंदू धर्म के दो बड़े संत द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद और ज्योति मठ के शंकराचार्य, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, धीरेन्द्र शास्त्री आदि लोग शामिल हुए थे। ऐसे में रिसेप्शन में एक बार फिर से सेलेब्स का तांता देखने को मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें-अनंत-राधिका की शादी के बाद आर्शीवाद समारोह शुरू, जानी-मानी हस्तियों का लगा जमावड़ा


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP