herzindagi
EID Al adha Shayari

Eid-ul-Adha Mubarak Shayari 2024: ईद के मौके पर हो रहा है शायराना मिजाज तो दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत शायरी

Bakrid Mubarak Shayari: 17 जून को इस साल ईद अल अजाह मनाया जाएगा और इस दिन एक दूसरे को तोहफे देने के साथ-साथ कुछ हसीन शेर सुना दिए जाएं, तो कैसा रहेगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 11:30 IST

Eid-ul-Adha Mubarak Shayari 2024: चांद की रौशनी ने हमसे है कुछ कहा...ईद के मौके पर हमने कुछ है सुना...धीरे से आई हवा ने दिया है एक पैगाम...आपकी हर ख्वाहिश को मिलेगा अंजाम...Eid al-Adha 2024 Mubarak !

ईद का मौका है और इस गर्मी के मौसम में यह त्यौहार थोड़ी सी प्यार भरी ठंडक लेकर आया है। इस्लामिक कैलेंडर को देखें तो इस साल ईद 17 जून को मनाई जानी है। रमजान के बाद ईद-उल-फितर और अब ईद-अल-अजहा (ईद उल अदहा) का त्यौहार मनाया जा रहा है। लोग अपने लॉन्ग वीकएंड को लेकर खुश हैं और इस दौरान एक दूसरे के घर डिनर पार्टीज करने के साथ-साथ शेरों-शायरी का मौका भी आ रहा है।  

अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ ऐसे शेर भेजना चाहते हैं जिससे उनका वॉट्सएप गुलजार हो जाए, तो एक बार इन्हें जरूर देखें। 

ईद उल-अज़हा मुबारक शायरी (Eid-ul-Adha Mubarak Shayari 2024)

1. दिलों का प्यार हुआ है मुबारक,
ईद के त्यौहार ने दे दी है दस्तक,
पूरी होगी हर हसरत,
क्योंकि हमारे दिल की है यही चाहत
बकरा ईद मुबारक

bakra eid shayari

2. ईद का मौका और दिलों का मिलना
ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना
यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत
आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत
ईद का त्यौहार आपको मुबारक हो

3. चांद की रौशनी ने हमसे है कुछ कहा,
ईद के मौके पर हमने कुछ है सुना,
धीरे से आई हवा ने दिया है एक पैगाम
आपकी हर ख्वाहिश को मिलेगा अंजाम
Eid al-Adha 2024 Mubarak ! 

इसे जरूर पढ़ें- Eid-ul-Adha Kab Hai 2024: जानिए कब है बकरीद और क्यों दी जाती है इस मौके पर कुर्बानी?

4. आपकी हर ख्वाहिश है हमारे लिए हुकुम,
आपकी हर मुस्कुराहट है हमारे दिल का सुकून
मिले हर कदम पर आपको रजा ए खुदा
फना हो जाए लब्ज-ए-गम हम करते हैं यही दुआ
आपको और आपके परिवार को मिले रहमत
आप हमेशा रहें यूं ही सलामत
बकरा ईद की मुबारकबाद 

eid shayari

5. अपने मुकद्दर से ना लड़ सका है कोई
ना ही में सुबह और शाम से जीत सका है कोई
फिर भी दुआ में है इतनी ताकत कि खुशियां लाने से ना रोक सका है कोई
हम भी आपके लिए कर रहे हैं ऐसी ही दुआ
Happy Eid Ul Adha 2024 

बकरीद मुबारक शायरी (Bakrid Mubarak Shayari) 

1. मुबारक हो आपको यह खुशियों का त्यौहार
चिड़ियों की आवाज़ से गूंजें आपका आंगन
यूं ही आपसे मिलता रहे हमारा मन
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
इस बकरीद पर क्या आप आकर मिलेंगे हमसे?
हैप्पी बकरीद 2024 

2. अल्लाह से मिले आपको खुदाई की सारी नेमतें
आपकी खुशियों की नहीं हैं कोई कीमतें
बिना बात नहीं होता किसी से इतना लगाव
यूं ही नहीं मिलतीं आपकी दोस्ती के जैसी आयतें
बकरा ईद की मुबारकबाद

special eid shayari

3. फूलों की तरह मुस्कुराते रहें
चिड़ियों की तरह गाते रहें
अल्लाह का नाम लबों पर आता रहे
जमकर ईद मनाते रहें
Happy Eid Al Adha 2024 

इसे जरूर पढ़ें- आखिर इस्लाम धर्म में क्यों जरूरी है मुस्लिमों के लिए हज? जानिए हज और उमराह के बीच का फर्क 

4. आपकी और हमारी दुआओं की है बात
आ गई है ईद की रात
यूं ही नहीं लुभाता है कोई किसी को
लगता है खुदा ने सुन ली है हमारी फरियाद
Eid Al Adha 2024 Mubarak 

eid special shayari

5. जमीं से फलक तक बस इतना है राबता
आपका और हमारा यूं ही रहे वास्ता
ईद की रात लाए दुनिया भर की खुशियां
यूं ही सलामत रहे आपकी और हमारी हस्तियां
Eid Al Adha 2024 Mubarak 

6. बुलंदी की राह पर हम रहेंगे आपके साथ

ईद के मौके पर लेकर आए हैं ये सौगात

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।